Wednesday, Jan 7, 2026

पंजाब: तलाशी अभियान के दौरान गांव भिंडी औलख के खेतों से हेरोइन के पांच पैकेट बरामद: एसपी एएनटीएफ गुरप्रीत सिंह


51 views

अमृतसर: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशों के अनुसार पंजाब को नशा मुक्त राज्य बनाने के अभियान के तहत सीमा पार तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) बॉर्डर रेंज ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के साथ संयुक्त अभियान में 19.980 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है और सप्लाई चेन संभालने वाले मुख्य ऑपरेटिव सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव ने मंगलवार को दी। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान साहिबजीत सिंह उर्फ साहिब और राजविंदर सिंह उर्फ गोलू, दोनों निवासी ओल्ड नरायणगढ़, अमृतसर; आशु शर्मा उर्फ आशु, निवासी छेहरटा, अमृतसर तथा 17 वर्षीय एक नाबालिग, निवासी अमृतसर के रूप में हुई है। 


पुलिस टीमों ने हेरोइन की खेप के अलावा आरोपियों की मारुति ब्रेजा कार और दो मोटरसाइकिलें भी जब्त की हैं। डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी पाकिस्तान स्थित हैंडलरों के संपर्क में थे और पूरे क्षेत्र में ड्रग कंसाइनमेंट की डिलीवरी व वितरण का काम कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आगे की जांच जारी है, जिसमें सीमा पार नेटवर्क, सप्लाई रूट और पूरे गिरोह को ध्वस्त करने की दिशा में कार्रवाई की जा रही है। ऑपरेशन का विवरण साझा करते हुए एसपी एएनटीएफ बॉर्डर रेंज गुरप्रीत सिंह ने बताया कि विश्वसनीय सूचना मिली थी कि आरोपी ड्रोन के जरिए सीमा पार से भेजी गई हेरोइन की खेप को लेने के लिए सीमा क्षेत्र की ओर गए हैं। 


सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एएनटीएफ और बीएसएफ की संयुक्त टीम ने रणनीतिक स्थान पर नाका लगाया और अपराध में इस्तेमाल की गई ब्रेजा कार सहित चारों आरोपियों को पकड़ लिया। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के खुलासे के आधार पर बीओपी घोग्गा क्षेत्र में, जो थाना भिंडी सैदां, जिला अमृतसर के अधिकार क्षेत्र में आता है, संयुक्त तलाशी अभियान चलाया गया। तलाशी के दौरान गांव भिंडी औलख के पास कृषि खेतों से पांच पैकेटों में पैक 19.980 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई। इस संबंध में एफआईआर नंबर 06 दिनांक 06.01.2026 एनडीपीएस एक्ट की धारा 21, 25 और 29 के तहत थाना एएनटीएफ, एसएएस नगर में दर्ज की गई है।

author

Vinita Kohli

पंजाब: तलाशी अभियान के दौरान गांव भिंडी औलख के खेतों से हेरोइन के पांच पैकेट बरामद: एसपी एएनटीएफ गुरप्रीत सिंह

Please Login to comment in the post!

you may also like