- by Super Admin
- Jul, 18, 2024 09:49
टेक, जगमार्ग न्यूज़ डेस्क: जिन यूजर्स के पास वोडाफोन-आइडिया का नंबर है उन यूजर्स के लिए वोडाफोन कंपनी एक बड़ी सौगात लाई है। जी हां सही सुना, कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए एक नया सस्ता प्रीपेड रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है, जिसकी कीमत केवल 209 रुपये है। इस प्लान में यूजर्स को काफी सारे बेनेफिट्स मिलने वाले हैं, जो एक महंगे रिचार्ज में मिलते हैं। बता दें कि यह नया प्लान 199 रुपये वाले रिचार्ज प्लान से मिलता-जुलता है। आइए फिर आपको नए प्लान के सारे बेनेफिट्स के बारे में बताते हैं।
वोडाफोन के नए प्लान के बेनिफिट्स
कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए प्रीपेड रिचार्ज पोर्टफोलियो में 209 रुपये का नया प्लान जोड़ा है। यह किफायती प्लान हर किसी के बजट में फिट बैठने वाला है। इस प्लान की वैधता 28 दिन तक की है। इसके अलावा यूजर्स को इसमें 2GB डाटा का बेनेफिट भी मिलेगा। साथ ही प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। वहीं, यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर 28 दिन अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का आनंद ले सकते हैं। इतना ही नहीं यह प्लान 300 SMS बेनेफिट के साथ आया है। इसके अलावा कंपनी ने इस प्लान में रात 12 बजे से दोपहर 12 बजे तक अनलिमिटेड हाफ-डे डाटा का लाभ दिया है। वहीं, सोमवार से शुक्रवार तक का बचा हुआ डाटा शनिवार-रविवार तक यूज किया जा सकेगा। हालांकि, रोजाना के कोटे के बाद डाटा की स्पीड 64Kbps तक होगी। वहीं, डेली SMS कोटा खत्म होने के बाद लोकल/STD SMS के लिए ₹1/1.5 का शुल्क लिया जाएगा।
109 व 209 रुपए वाले प्लान में अंतर
कंपनी का नया 209 रुपये का प्लान लगभग 199 रुपये वाले प्लान के समान बेनेफिट्स प्रदान करता है। 199 रुपये वाले प्लान में भी यूजर्स को 28 दिनों की वैधता के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 2GB डेटा और 300 SMS का लाभ मिलता है। दोनों प्लान में बुनियादी सुविधाएं समान हैं, जो उन्हें किफायती और उपयोगी बनाती हैं। हालांकि, इन दोनों प्लान्स के बीच का मुख्य अंतर Unlimited Callertunes का है, जो केवल 209 रुपये वाले प्लान में उपलब्ध है। इस प्लान में यूजर्स को अपनी पसंदीदा कॉलर ट्यून को बार-बार बदलने की सुविधा मिलती है, जो 199 रुपये के प्लान में नहीं दी जाती। यह उन लोगों के लिए खासतौर पर फायदेमंद है, जो अक्सर अपनी कॉलर ट्यून बदलते रहते हैं या हर बार कुछ नया आजमाना पसंद करते हैं।