- by Super Admin
- Jul, 05, 2024 04:54
ट्रैवल, जगमर्ग न्यूज डेस्क: हिमाचल प्रदेश की सबसे खूबसूरत जगह मनाली पर्यटकों को काफी पसंद आती है और यहां हर साल लाखों लोग अपनी फैमिली व पार्टनर के साथ घूमने के लिए आते हैं। मनाली अपनी खूबसूरत वादियों के लिए केवल इंडिया में ही नहीं बल्कि बाहर विदेशों में भी काफी फेमस है। आप जब भी मनाली गए होंगे तो आपको वहां भीड़-भाड़ ही नजर आई होगी, पर क्या आप मनाली में भीड़-भाड़ से दूर शांत जगह में जाना चाहते हैं, तो इस लेख के अंत तक हमारे साथ बने रहिए। आज हम आपको मनाली के कई ऐसे छिपी जगह के बारे में बताएंगे जहां आपको बेहद ही आनंद आएगा और आपको शांति मिलेगी। इन जगहों के बारे में अब तक लोगों को कोई जानकारी नहीं है। आइए फिर उन जगहों के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं।
मनाली की बेस्ट जगहें
मलाणा- पर्वती घाटी में बसा मलाणा गांव हिमाचल प्रदेश के सबसे खूबसूरत और शांत गंतव्यों में से एक है। अगर आप मनाली की भीड़-भाड़ से दूर, प्रकृति के आगोश में कुछ समय बिताना चाहते हैं, तो मलाणा आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है।
थानेदार- मनाली से लगभग 190 किलोमीटर दूर स्थित थानेदार शांति के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। यहां आपको कोई भी शोर-शराबा नहीं मिलने वाला है। पर्वत की चोटियों पर स्थित यह जगह आपको और आपकी फैमिली को खूब भाने वाली है। थानेदार पहाड़ों और हरियाली से घिरा हुआ एक छोटा सा गांव है, जहां आप प्रकृति की खूबसूरती का लुत्फ उठा सकते हैं और करीब से शांति का एहसास कर सकते हैं।
पटलिकुहल- मनाली की हलचल से दूर, हिमाचल प्रदेश की गोद में बसा पटलिकुहल एक अनछुआ खजाना है। मनाली से मात्र 27 मिनट की दूरी पर स्थित यह शांत और सुंदर स्थान, प्रकृति प्रेमियों के लिए एक स्वर्ग की तरह होने वाला है। पटलिकुहल, हिमाचल प्रदेश की उन ऑफबीट जगहों में से एक है, जिन्हें अभी तक ज्यादातर पर्यटकों ने एक्सप्लोर नहीं किया है।
सजला- मनाली में मौजूद सजला जगह अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है। यह जगह मनाली से 28 किलोमीटर की दूरी में मौजूद है जहां सुंदर नजरे आपका मन मोह लेंगे और आप एकदम रिलैक्स फील करोगे। सजला प्राकृतिक की गोद में बसा हुआ है यहां आपको झील, हरियाली, पहाड़ और भगवान विष्णु का प्रसिद्ध मंदिर देखने को मिलेगा।