Thursday, Jan 15, 2026

उत्तराखंड में किसान आत्महत्या मामले में 26 के खिलाफ मुकदमा, दो उप-निरीक्षक निलंबित


44 views

रुद्रपुर: उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले के किसान सुखवंत सिंह की कथित आत्महत्या के मामले में सोमवार को 26 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया और लापरवाही बरतने के आरोप में दो पुलिस उप-निरीक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित और 10 अन्य पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा इस मामले में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए जाने के एक दिन बाद यह कार्रवाई की गई है। काशीपुर के पैगा गांव निवासी 40 वर्षीय किसान सुखवंत सिंह ने रविवार तड़के नैनीताल जिले में हल्द्वानी के एक होटल के कमरे में कथित तौर पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। घटना से पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर किसान ने आरोप लगाया था कि जमीन के नाम पर उससे चार करोड़ रुपये की ठगी की गयी और पुलिस ने भी उसकी शिकायत नहीं सुनी। 


पुलिस ने बताया कि मृतक के भाई परविंदर सिंह की तहरीर पर पुलिस कोतवाली आईटीआई में 26 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है जिनमें छह महिलाएं भी शामिल हैं। तहरीर में कहा गया है कि परविंदर और सुखवंत सिंह ने भूखंड खरीदने के लिए प्रॉपर्टी डीलरों तथा मध्यस्थों को 2.80 करोड़ रुपये नकद तथा 1.02 करोड़ रुपये बैंक खाते के माध्यम से दिए थे लेकिन बार-बार कहने के बावजूद उन लोगों ने न तो जमीन की रजिस्ट्री करायी और न ही पैसे वापस किए। तहरीर के अनुसार, प्रॉपर्टी डीलरों ने उसे तथा उसके भाई को शारीरिक और मानसिक रूप से भी काफी परेशान किया जिससे सुखवंत गहरे तनाव में चला गया और उसने आत्महत्या कर ली। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने और धोखाधड़ी से करोड़ों रुपये हड़पने के लिए भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 108 एवं 318 (4) के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। 


इस बीच, जमीन के नाम पर सुखवंत सिंह के साथ हुई कथित ठगी की शिकायत पर कार्रवाई करने में गंभीर लापरवाही बरतने के आरोप में दो पुलिस उपनिरीक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। ऊधमसिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मणिकांत मिश्रा ने बताया कि कोतवाली आईटीआई के प्रभारी उपनिरीक्षक कुंदन सिंह रौतेला और उपनिरीक्षक प्रकाश बिष्ट को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और दोनों के खिलाफ विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई भी प्रस्तावित की गई है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा कोतवाली आईटीआई के अंतर्गत पुलिस चौकी पैगा में तैनात पूरे पुलिस बल को लाइन हाजिर कर दिया गया है जिनमें चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार सहित कुल 10 अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं। मिश्रा ने कहा कि जिले में किसी भी स्तर पर लापरवाही, संवेदनहीनता या कर्तव्यहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों की जिम्मेदारी जनता की सुरक्षा एवं न्याय सुनिश्चित करना है और इसमें किसी भी प्रकार की चूक पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। 


घटना से पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर मृतक किसान ने आपबीती बताते हुए उन लोगों के नाम भी उजागर किए जिन्होंने उसके साथ कथित ठगी की। सिंह ने वीडियो में यह भी कहा कि उसने इस संबंध में ऊधमसिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित अन्य पुलिस अधिकारियों से शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। घटना का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री धामी ने रविवार को मृतक किसान के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की थी और कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत को मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश देते हुए कहा था कि इस दुखद घटना से जुड़े सभी तथ्यों और परिस्थितियों की निष्पक्ष एवं पारदर्शी जांच सुनिश्चित की जाए। मुख्यमंत्री ने दिवंगत किसान के परिजन को भरोसा दिलाया कि सरकार इस कठिन समय में उनके साथ खड़ी है और उन्होंने प्रशासन को पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

author

Vinita Kohli

उत्तराखंड में किसान आत्महत्या मामले में 26 के खिलाफ मुकदमा, दो उप-निरीक्षक निलंबित

Please Login to comment in the post!

you may also like