Saturday, Jan 17, 2026

Breaking: सऊदी अरब में भीषण सड़क हादसा, मक्का से मदीना जा रहे 42 भारतीयों की मौत, उमरा के लिए जा रही बस डीजल टैंकर से टकराकर जली


151 views

मक्का मदीना में बड़ा हादसा: सऊदी अरब में बीती देर रात एक सड़क भीषण सड़क हादसा हो जाने की खबर सामने आ रही है। इस दर्दनाक सड़क हादसे में 42 भारतीयों की मौत हो गई। मक्का से मदीना जाते समय इनकी बस डीजल टैंकर से टकरा गई और इसमें आग लग गई। मृतकों में 20 महिलाएं और 11 बच्चे शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक, हादसे में सिर्फ बस का ड्राइवर ही जिंदा बचा है। मृतकों में ज्यादातर हैदराबाद के बताए जा रहे हैं। हादसा मदीना से लगभग 160 किलोमीटर दूर मुहरास के पास भारतीय समयानुसार रात लगभग 1:30 बजे हुआ। उस समय कई यात्री सो रहे थे। उन्हें बचने का कोई मौका नहीं मिला। तेलंगाना सरकार ने कहा है कि वह रियाद में भारतीय दूतावास के संपर्क में है। राज्य सरकार की ओर से जारी बयान में बताया गया कि मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने दिल्ली में मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे दूतावास से नजदीकी तालमेल बनाकर पीड़ितों की पहचान और अन्य औपचारिकताओं में मदद करें।

author

Vinita Kohli

Breaking: सऊदी अरब में भीषण सड़क हादसा, मक्का से मदीना जा रहे 42 भारतीयों की मौत, उमरा के लिए जा रही बस डीजल टैंकर से टकराकर जली

Please Login to comment in the post!

you may also like