Thursday, Oct 30, 2025

South Sudan: जुबा में हिंसा को रोकने के लिए पूरे देश में रात्रि को लगा कर्फ्यू, पुलिस प्रमुख बोले- बाजारों में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखेंगे


157 views

जुबा: साउथ सूडान की राजधानी जुबा में सूडानी कारोबारियों के प्रतिष्ठानों में लूटपाट और हिंसा के बाद पूरे देश में रात्रि कर्फ्यू लगाया गया है। पुलिस प्रमुख जनरल अब्राहम मन्युयात ने शुक्रवार को कहा कि जुबा और अन्य प्रमुख शहरों में लूटपाट की घटनाओं को रोकने के लिए स्थानीय समयानुसार शाम छह बजे से सुबह तक कर्फ्यू लागू रहेगा। अब व्यापारियों को दुकानें शाम पांच बजे तक बंद करनी होंगी। सरकारी टेलीविजन पर मन्युयात ने कहा, हम सभी बाजारों में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखेंगे। माना जाता है कि इस सप्ताह की शुरुआत में सूडान में स्थानीय लड़ाकों द्वारा की गई साउथ सूडान के नागरिकों की कथित हत्याओं के बाद ही यहां सूडान के नागरिकों को निशाना बनाते हुए हिंसा की गई। गेजीरा प्रांत जैसे क्षेत्रों में साउथ सूडान के नागरिकों को कथित तौर पर निशाना बनाए जाने को लेकर राष्ट्रपति की प्रेस सचिव लिली एडहेउ मार्टिन मैनियल ने देश के लोगों से संयम बरतने की अपील की।

author

Tanya Chand

South Sudan: जुबा में हिंसा को रोकने के लिए पूरे देश में रात्रि को लगा कर्फ्यू, पुलिस प्रमुख बोले- बाजारों में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखेंगे

Please Login to comment in the post!

you may also like