Tuesday, Oct 28, 2025

Haryana: यमुनानगर में नाबालिग को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने, जेवरात हड़पने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में आरोपी गिरफ्तार


55 views

यमुनानगर: पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए महिला थाना पुलिस टीम ने नाबालिग से दुष्कर्म, धोखाधड़ी और धमकी देने के गंभीर मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। थाना प्रबंधक शीलावंती ने बताया कि युवती ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि जब वह नाबालिग थी, तब उसकी पहचान स्कूल में पढ़ने वाले गांव फतेहपुर निवासी अक्षित पुत्र प्रवेश नामक युवक से हुई थी।


युवक ने उसे शादी का झांसा देकर अपने गांव ले जाकर उसकी मर्जी के विरुद्ध शारीरिक संबंध बनाए। शिकायतकर्ता के अनुसार, आरोपी लगातार शादी का झांसा देकर जबरन संबंध बनाता रहा और विश्वास में लेकर उसके जेवर भी ले लिए। जब पीड़िता ने शादी की बात कही तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी और कहा कि उसके खिलाफ पहले से ही कई मामले कोर्ट में चल रहे हैं, इसलिए वह कुछ नहीं कर सकेगी। महिला थाना पुलिस ने इस शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ पॉक्सो अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। उप निरीक्षक मुकेश कुमारी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी अक्षित को गिरफ्तार किया और उसे अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

author

Vinita Kohli

Haryana: यमुनानगर में नाबालिग को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने, जेवरात हड़पने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में आरोपी गिरफ्तार

Please Login to comment in the post!

you may also like