Sunday, Oct 12, 2025

अंबाला में बन रहे शहीदी स्मारक में आर्ट वर्क करने वाले कलाकारों की मेहनत को ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने सराहा, स्मारक का किया मंत्री ने निरीक्षण


124 views

चंडीगढ़: हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने आज अंबाला में जीटी रोड पर सन् 1857 में देश के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम को समर्पित निर्माणाधीन आजादी के पहली लडाई के शहीद स्मारक का निरीक्षण किया तथा आर्ट वर्क करने वाले कलाकारों की मेहनत को  खूब सराहा। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जल्द ही शहीद स्मारक के शेष कार्य को पूरा करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की एक बैठक स्मारक परिसर में आयोजित की जाएगी।  विज ने कहा कि स्मारक में 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहूति देने वाले शहीदों का इतिहास यहां जीवंत होगा। उन्होंने स्मारक में बनाई गई स्वतंत्रता सेनानी राव तुलाराम की प्रतिमा को नमन करते हुए उन्हें स्मरण किया। स्मारक की विभिन्न आर्ट गैलरियों का मुआयना करते हुए मंत्री अनिल विज ने यहां विभिन्न माध्यमों से प्रदर्शित किए जा रहे इतिहास के बारे में बारिकी से जानकारी ली और सिविल वर्क के साथ-साथ आर्ट वर्क से संबंधित कार्यों की प्रगति जानते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आर्ट म्यूजियम के वर्चुअल थिएटर में 40 लोगों को एक साथ ऊपर ले जाने वाली हाईड्रॉलिक लिफ्ट लगाई गई है जोकि हिंदुस्तान में अपनी तरह की पहली लिफ्ट है।


उन्होनें बताया कि स्मारक में 270 डिग्री प्रोजेक्टर फिल्म चलेगी, जिसका लोग आनंद लेते हुए दूसरे फ्लोर तक पहुंचेंगे। इसके साथ-साथ यहां पर रैम्प व सीढ़ियों की भी व्यवस्था की गई है ताकि लोग आसानी से इस स्मारक की भव्यता का अवलोकन कर सकें। यहां पर कमल के फूल पर जाने के लिए दो हाई स्पीड दो लिफ्ट लगाई गई हैं और आगंतुक 12वीं मंजिल तक इस लिफ्ट के माध्यम से लोग कुछ ही मिनटों में पहुंच सकेंगे। मंत्री  विज ने मेमोरियल टॉवर की 12वीं मंजिल पर स्काई कैफे खोलने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेमोरियल टॉवर की 12वीं मंजिल पर स्काई कैफे खोला जाए ताकि यहां से लोग बैठकर पूरे अम्बाला छावनी व आसपास क्षेत्र को देख सकें। इसके अलावा, यहां दूरबीन भी लगाई जाए ताकि लोग दूर तक यहां से व्यू ले सके।  विज ने बताया कि शहीद स्मारक में पांच अलग-अलग प्वाइंट पर गुम्बद बनाए गए है जोकि एक सेल्फी प्वाइंट होंगे।



विज ने वीडियो के माध्यम से शहीद स्मारक की प्रेजेंटेशन देखी

विज ने इस मौके पर वीडियो  प्रेजेंटेशन के माध्यम से स्मारक में प्रस्तुत इतिहास व आर्ट वर्क के कार्य को देखा। उन्होंने वीडियो में दिखाए गए इतिहास के कुछ और अंश भी जोड़ने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होनें कहा कि जहां-जहां आजादी की लड़ाई के लिए संघर्ष हुआ, उन तमाम विवरण को भी इसमें दर्शाया जाए तथा इस स्मारक को तैयार करने में इतिहासकारों के साथ-साथ अन्य ने जो अहम भूमिका निभाई है उनके नामों से संबंधित दो बोर्ड भी यहां पर लगवाए। इस मौके पर उनके साथ शहीदी स्मारक के निदेशक डा. कुलदीप सैनी, अधीक्षक अभियंता लोक निर्माण विभाग हरपाल सिंह व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

author

Vinita Kohli

अंबाला में बन रहे शहीदी स्मारक में आर्ट वर्क करने वाले कलाकारों की मेहनत को ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने सराहा, स्मारक का किया मंत्री ने निरीक्षण

Please Login to comment in the post!

you may also like