Wednesday, Oct 29, 2025

स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश, अम्बाला शहर की नई अनाज मंडी आयेजित होगा समारोह


178 views

अंबाला: स्वतंत्रता दिवस समारोह को भव्य व शानदार तरीके से आयोजित करने के दृष्टिगत सीईओ जिला परिषद गगनदीप एवं एसडीएम अम्बाला शहर दर्शन कुमार ने संयुक्त रूप से विभागाध्यक्षों की आज एनआईसी कार्यालय के सभागार में एक बैठक ली। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि समारोह से पहले सभी तैयारियां सुनिश्चित होनी चाहिए ताकि स्वतंत्रता दिवस समारोह का सफलतापूर्वक आयोजन करवाया जा सके।  स्वतंत्रता दिवस समारोह नई अनाज मंडी अम्बाला शहर में आयोजित होगा।



पुलिस की व्यापक व्यवस्था, ट्रैफिक व्यवस्था आदि रहेगी दुरूस्त 

बैठक के दौरान स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर सम्बन्धित अधिकारियों को उनके विभाग से सम्बन्धित किए जाने वाले कार्यों बारे अवगत करवाते हुए सभी तैयारियां समय से पहले करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि समारोह स्थल पर पुलिस की व्यापक व्यवस्था रहे व ट्रैफिक व्यवस्था भी दुरूस्त रखें। इसके लिए पुलिस विभाग के अधिकारी इस कार्य को करना सुनिश्चित करें। कार्यक्रम स्थल पर सम्बन्धित विभाग मुख्य स्टेज से सम्बन्धित व्यवस्था के साथ-साथ समारोह स्थल तक जाने वाले रास्तों पर सडक़ों की व्यवस्था को भी दुरूस्त रखें। यदि कहीं पर सडक़ों की मरम्मत संबधी कार्य किया जाना है, उस कार्य को वे पहले ही करना सुनिश्चित करें। नगर निगम के अधिकारियों को उन्होंने निर्देश दिये कि समारोह स्थल पर सफाई व्यवस्था के साथ-साथ झंडों की व्यवस्था रखें। जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को उन्होंने निर्देश दिये कि समारोह स्थल पर वीआईपी टॉयलेट के साथ-साथ पेयजल की व्यवस्था रखें। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि कार्यक्रम स्थल पर फस्ट एड की व्यवस्था रखें। 



पुलिस परेड, मास पीटी, डम्बल, सांस्कृतिक कार्यक्रम व राष्ट्रीय गान की होगी प्रस्तुति 

बागवानी विभाग, वन विभाग व एचएसवीपी विभाग के अधिकारी समारोह स्थल पर गमलों की व्यवस्था करवाएं व महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी समारोह स्थल पर रंगोली की व्यवस्था करवाएं। समारोह स्थल पर फायर ब्रिगेड की व्यवस्था के साथ-साथ एंबुलैंस की व्यवस्था भी सुनिश्चित करें। इस मौके पर जिला सैनिक बोर्ड के साथ अन्य सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि समारोह के दृष्टिगत स्वतंत्रता सैनानियों, युद्ध वीरांगनाओं को कार्यक्रम में आमंत्रित करने की व्यवस्था करें। उन्होंने यह भी कहा कि कार्यक्रम में पुलिस की परेड के साथ-साथ मास पीटी, डम्बल, सांस्कृतिक कार्यक्रम व राष्ट्रीय गान की प्रस्तुति होगी। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि समारोह में प्रस्तुत होने वाली प्रस्तुतियों के दृष्टिगत वे स्कूलों में प्रतियोगिताएं करवानी सुनिश्चित करवाएं ताकि जो भी प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करे उसकी स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्रस्तुति करवाई जा सके। 



13 अगस्त को होगी फाईनल रिहर्सल

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के चयन के लिये वे स्कूलों में बच्चों की तैयारी रखें और साथ ही साथ पीटी व डम्बल की भी तैयारी करवाएं। उन्होंने अधिकारियों को एक बार फिर स्पष्ट किया कि जिन विभागों से सम्बन्धित जो भी कार्य किया जाने हैं वे कार्यक्रम से पहले उन्हें करना सुनिश्चित कर लें। उन्होंने कहा कि 9 अगस्त से 12 अगस्त तक रिहर्सल का आयोजन होगा और 13 अगस्त को फाईनल रिहर्सल होगी। बैठक में नगर निगम के एएमसी दीपक सूरा, आरटीए सुशील कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार, डीडीपीओ दिनेश शर्मा, डीआईपीआरओ धर्मेन्द्र कुमार, डीआरओ राजेश ख्यालिया, कार्यकारी अभियंता संदीप कुमार, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी शशिकांत शर्मा, जिला मत्स्य अधिकारी सुमन, डीएफएससी अपार तिवारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनीषा गागट, जिला कल्याण अधिकारी अनु बंसल, जिला बाल कल्याण अधिकारी विश्वास मलिक, डीआईओ परमजीत कौर, शुभम जोधा के साथ-साथ सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

author

Vinita Kohli

स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश, अम्बाला शहर की नई अनाज मंडी आयेजित होगा समारोह

Please Login to comment in the post!

you may also like