Thursday, Oct 30, 2025

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर जी.एम.एन. कॉलेज अंबाला कैंट में एन.सी.सी कैडेट्स को जागरूक किया


160 views

अंबाला : विश्व तंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य में जी.एम.एन. कॉलेज, अंबाला कैंट में प्राचार्य डॉ. रोहित दत्त के दिशा- निर्देशन में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एनसीसी कैडेट्स को तंबाकू और अन्य नशीले पदार्थों के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम में  एनसीसी कैप्टन डॉ. एस.एस. नैन ने मुख्य वक्ता के रूप में छात्रों को संबोधित किया। डॉ. धर्मवीर ने तंबाकू सेवन से होने वाले घातक प्रभावों पर प्रकाश डालते हुए युवाओं से अपील की कि वे न केवल स्वयं को नशे से दूर रखें, बल्कि समाज में भी इसके विरुद्ध जागरूकता फैलाएं। उन्होंने कहा कि नशा युवाओं की ऊर्जा और भविष्य दोनों को नष्ट करता है। एनसीसी कैप्टन डॉ. एस.एस. नैन ने तंबाकू से जुड़ी गंभीर बीमारियों जैसे कैंसर, हृदय रोग, और श्वसन तंत्र की समस्याओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एनसीसी कैडेट्स समाज में अनुशासन और आदर्श का प्रतीक होते हैं, इसलिए उनका जागरूक होना अत्यंत आवश्यक है। इस अवसर पर विद्यार्थियों को तंबाकू एवं नशे पर आधारित एक शिक्षाप्रद डॉक्युमेंट्री फिल्म भी दिखाई गई, जिसमें तंबाकू के दुष्प्रभावों को प्रभावशाली ढंग से चित्रित किया गया। इस फिल्म ने छात्रों के मन में नशा विरोधी विचारों को और अधिक सशक्त किया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रोहित दत्त ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि युवा वर्ग देश का भविष्य है और उन्हें ऐसे हानिकारक व्यसनों से बचाना हम सभी की सामूहिक ज़िम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि एनसीसी यूनिट द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम निश्चित ही एक सकारात्मक संदेश देगा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में एनसीसी कैडेट्स, शिक्षकगण एवं अन्य छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन ‘तंबाकू से नहीं, जीवन से प्रेम करें’ के संकल्प के साथ किया गया।

author

Vinita Kohli

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर जी.एम.एन. कॉलेज अंबाला कैंट में एन.सी.सी कैडेट्स को जागरूक किया

Please Login to comment in the post!

you may also like