- by Vinita Kohli
- Nov, 05, 2025 07:01
बरनाला: पंजाब के जिला बरनाला के हलका महल कलां के गांव गुरम से एक बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। गांव के एक गरीब किसान परिवार के इकलौते बेटे राजप्रीत सिंह (24 वर्ष) की कनाडा में मौत हो गई है। इस खबर के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है और माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के पिता कुलवंत सिंह और माता बलजिंदर कौर ने भारी मन से बताया कि उन्होंने अपने बेटे के सुनहरे भविष्य की उम्मीद में अप्रैल 2024 में करीब 18 लाख रुपये का कर्ज उठाकर उसे स्टडी वीजा पर कनाडा भेजा था। राजप्रीत ब्रैम्पटन में पढ़ाई कर रहा था और सरे (Surrey) में रह रहा था। परिवार को 17 जनवरी को कनाडा से एक रिश्तेदार का फोन आया, जिसने राजप्रीत की मौत की खबर दी।
परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद नाजुक
मृतक के मामा हरजिंदर सिंह घनौर ने बताया कि परिवार के पास केवल तीन एकड़ जमीन है। मृतक राजप्रीत के पिता कुलवंत सिंह एक निजी स्कूल की बस चलाकर बड़ी मुश्किल से परिवार का गुजारा कर रहे हैं। परिवार पहले से ही 18 लाख के भारी कर्ज के नीचे दबा हुआ है और अब उनके पास अपने बेटे के शव को भारत लाने के लिए भी पैसे नहीं हैं।
सरकार से मदद की अपील
पीड़ित परिवार और ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान, सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर और हलका विधायक कुलवंत सिंह पंडोरी से पुरजोर अपील की है कि सरकारी खर्च पर राजप्रीत सिंह का शव भारत लाने में मदद की जाए, ताकि माता-पिता अपने इकलौते बेटे का आखिरी बार चेहरा देख सकें और उसका अंतिम संस्कार अपने गांव की धरती पर कर सकें।