Monday, Dec 29, 2025

Punjab News: बरनाला-बठिंडा मुख्य मार्ग पर दर्दनाक हादसा, मां-बेटी की मौत; पिता गंभीर रूप से घायल


56 views

बरनाला: तपा मंडी के अंदर उस समय शोक की लहर दौड़ गई जब बरनाला-बठिंडा मुख्य मार्ग पर एक कार और ट्रक की भीषण टक्कर हो गई। इस भयानक टक्कर में कार में सवार तपा के एक परिवार की दो सदस्यों, जो रिश्ते में मां-बेटी थीं, उनकी मौत हो गई, जबकि मृत बच्ची का पिता गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार, मंगलेश गर्ग पुत्र नरेश कुमार निवासी मॉडल टाउन तपा, अपनी पत्नी विशैली और बेटी मायरा (2) के साथ कार में सवार होकर बरनाला से तपा लौट रहे थे। जब वे मुख्य मार्ग पर घुन्नस ड्रेन के पास पहुंचे, तो कार आगे जा रहे एक ट्रक से टकरा गई। जिसके कारण कार में सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत इसकी सूचना सड़क सुरक्षा बल (रोड सेफ्टी फोर्स) के कर्मचारियों को दी। 


घटना की सूचना मिलते ही सड़क सुरक्षा बल के कर्मचारी मौके पर पहुंचे, जिन्होंने घायलों को उठाकर सिविल अस्पताल बरनाला में भर्ती कराया, जहाँ बच्ची की मौत हो गई और डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल पति-पत्नी को प्राथमिक उपचार देकर लुधियाना रेफर कर दिया। लुधियाना में पत्नी ने दम तोड़ दिया, जबकि पति का इलाज डी.एम.सी. लुधियाना में चल रहा है, और उसकी हालत भी नाजुक बताई जा रही है। उधर, दूसरी ओर घटना का पता चलते ही पुलिस कर्मचारी मौके पर पहुंच गए थे। जिन्होंने बताया कि हादसे के मुख्य कारणों का पता नहीं लग पाया है, जिसके संबंध में उनके द्वारा गहराई से जांच जारी है। इस घटना का पता चलते ही तपा शहर में शोक की लहर दौड़ गई।

author

Vinita Kohli

Punjab News: बरनाला-बठिंडा मुख्य मार्ग पर दर्दनाक हादसा, मां-बेटी की मौत; पिता गंभीर रूप से घायल

Please Login to comment in the post!

you may also like