- by Vinita Kohli
- Nov, 05, 2025 07:01
बरनाला : लुटेरों का आतंक बदस्तूर जारी है और वे बेखौफ होकर लूटपाट की वारदातों को अंजाम देकर जहां लोगों का आर्थिक नुकसान कर रहे हैं, वहीं शारीरिक रूप से भी चोट पहुँचा रहे हैं। बरनाला जिले की एक संघर्षशील कर्मचारी नेता के साथ लूटपाट की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन की जिला महासचिव रुपिंदर बावा शहणा एक लुटेरे की लूटपाट का शिकार हो गई हैं। इस दौरान लुटेरे उनका पर्स झपट कर ले गए और लूट की इस घटना के दौरान रुपिंदर बावा गंभीर रूप से घायल हो गईं।
जानकारी के मुताबिक लुटेरे द्वारा पर्स छीनने के लिए मारे गए जबरदस्त झटके के कारण रुपिंदर बावा सड़क पर गिर गईं, जिससे उनके सिर में गंभीर चोट आई। उनके चेहरे पर भी चोटें लगी हैं और उनकी एक बाह बाजू दो जगहों से टूट गई है। रुपिंदर बावा के साथ लूटपाट की यह घटना उनके घर के बिल्कुल सामने वाली गली में हुई, जब एक मोटरसाइकिल सवार लुटेरे ने इस वारदात को अंजाम दिया।
लुटेरा जल्द ही होगा पुलिस की गिरफ्त में
इस संबंध में थाना शहणा की एसएचओ रेनू परोचा और जांच अधिकारी करमजीत सिंह ने कहा कि इस वारदात को अंजाम देने वाला लुटेरा जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा।
दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की मांग
दूसरी ओर संघर्षशील कर्मचारी नेता के साथ हुई इस घटना पर विभिन्न संगठनों ने गहरा रोष व्यक्त किया है। संगठन की अध्यक्ष बलराज कौर, राज्य स्तरीय नेता तरसेम भट्ठल, करमजीत सिंह बीहला, डीसी दफ्तर एम्प्लॉइज फेडरेशन के जिला अध्यक्ष निर्मल सिंह, डीटीएफ के जिला अध्यक्ष राजीव कुमार और अन्य प्रमुख नेताओं ने डीसी और एसएसपी से दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।