- by Vinita Kohli
- Nov, 23, 2024 06:20
बरनाला : पंजाब की बरनाला विधानसभा सीट पर हुए उप चुनाव की गिनती जारी है। बरनाला के एसडी कॉलेज में ईवीएम मशीनों से वोटों की गिनती की जा रही है। यहां पहले राउंड में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार आगे रहे। बरनाला विधानसभा उपचुनाव में 7वें राउंड में कांग्रेस की लीड 2267 वोट की हो गई है। कांग्रेस के उम्मीदवार कुलदीप सिंह काला ढिल्लों को अब तक 11995 मत मिले हैं। जबकि आप के हरिंदर सिंह धालीवाल 9728 मत लेकर दूसरे नंबर पर हैं। बीजेपी के केवल ढिल्लों 9012 मतों के साथ तीसरे नंबर पर आ गए हैं। जबकि आप के बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे गुरदीप सिंह बाठ 8234 मत लेकर चौथे नंबर पर चल रहे हैं। पांचवें राउंड में भी कांग्रेस पार्टी की लीड बरकरार रही। यहां पर कांग्रेस उम्मीदवार कुलदीप सिंह काला ढिल्लों 687 वोट से आगे रहे। आम आदमी पार्टी के हरिंदर सिंह धालीवाल (आप) को 7348, कांग्रेस के काला ढिल्लों 8035 और बीजेपी के केवल ढिल्लों (बीजेपी) 6113 और आप बागी गुरदीप सिंह बाठ को 5805 वोट के साथ स्थान पर रहे। वहीं चौथे राउंड में कांग्रेस के कुलदीप सिंह काला ढिल्लों आगे रहे। यहां कांग्रेस को 6368 वोट मिले। वे मात्र 360 वोटों से आगे रहे। वहीं आप को हरिंदर धालीवाल को 6008 और भाजपा के केवल ढिल्लों को 4772 वोट मले।
तीसरे राउंड में आप के हरिंदर सिंह धालीवाल को 5100 वोट मिले हैं। वे 261 वोटों से आगे हैं। जबकि कांग्रेस के कुलदीप सिंह काला ढिल्लों को 4839, आजाद उम्मीदवार गुरदीप सिंह बाठ को 3427 और भाजपा के केवल ढिल्लों को 3037 वोट मले हैं। बरनाला में दूसरे राउंड में भी AAP उम्मीदवार आगे रहे। दूसरे राउंड में आप के हरिंदर सिंह धालीवाल को 3844 वोट मिले हैं। वे 846 वोटों से आगे हैं। जबकि कांग्रेस के कुलदीप सिंह काला ढिल्लों को 2998, आजाद उम्मीदवार गुरदीप सिंह को 2384 और भाजपा के केवल ढिल्लों को 2092 वोट मिले हैं। यहां 20 नवंबर को हुई वोटिंग में बरनाला सीट पर 56.3 फीसदी मतदान हुआ था। इस सीट पर 99,956 वोट पड़े। जिनमें से 53,489 पुरुष, 46,465 महिला और 2 अन्य मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस सीट पर आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और बीजेपी के बीच मुकाबला माना जा रहा है। AAP से हरिंदर सिंह धालीवाल, भारतीय जनता पार्टी से केवल सिंह ढिल्लों और कांग्रेस पार्टी से कुलदीप सिंह काला ढिल्लों के बीच मुकाबला है। आजाद उम्मीदवार गुरदीप सिंह बाठ ने इस मुकाबले को बहुकोणीय बनाया है।
मीत हेयर के सांसद बनने पर खाली हुई थी सीट
बरनाला जिला आम आदमी पार्टी का गढ़ माना जाता है। क्योंकि आम आदमी पार्टी 2014 के बाद से बरनाला जिले से एक बार भी नहीं हारी है। वहीं, बरनाला विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी लगातार दो बार 2017 और 2022 में विधानसभा चुनाव जीत चुकी है। मीत हेयर के सांसद बनने के बाद उनके इस्तीफा देने से यह सीट खाली हुई थी, और मीत हेयर के हरिंदर सिंह धालीवाल को उप चुनाव में उम्मीदवार बनाया गया था।