- by Vinita Kohli
- Jan, 04, 2025 10:37
जगमार्ग न्यूज़, बरनाला : बरनाला-शेरपुर मुख्य मार्ग पर लूटपाट की वारदातों में लगातार वृद्धि हो रही है। जिस कारण व्यापारी वर्ग और आम लोगों में दहशत का माहौल है। ताज़ा घटना में बरनाला-शेरपुर रोड पर नंगल गांव के पास (थाना ठुलीवाल) दो नौजवानों ने एक पिकअप ड्राइवर से दिन-दिहाड़े मोबाइल छीन लिया और विरोध करने पर गाड़ी का शीशा भी तोड़ दिया। पीड़ित ड्राइवर गुरतेज सिंह ने बताया कि वह मलेरकोटला से सामान छोड़कर वापस आ रहा था।
जब वह शेरपुर रोड पर नंगल गांव के पास पहुंचा, तो एक टू-व्हीलर पर सवार दो नौजवानों ने अचानक उसकी पिकअप के आगे अपना वाहन लगाकर उसे रुकने के लिए मजबूर कर दिया। एक नौजवान का मुंह बंधा हुआ था। ड्राइवर के अनुसार, रुकने पर दोनों लुटेरों ने उससे लूटपाट करने की कोशिश की। गुरतेज सिंह ने अपना पर्स तो तुरंत गाड़ी के अंदर फेंक दिया, लेकिन लुटेरे उसका मोबाइल छीनने में कामयाब हो गए। इसी दौरान आस-पास के लोगों का जमावड़ा होना शुरू हो गया। लोगों को आते देखकर घबराहट में लुटेरों ने गुरतेज सिंह की पिकअप पर ईंट मारी, जिस कारण गाड़ी का शीशा टूट गया। इसके बाद दोनों नौजवान अपने टू-व्हीलर पर सवार होकर मौके से फरार हो गए।
एक घंटे बाद भी नहीं पहुंची पुलिस
पीड़ित ड्राइवर गुरतेज सिंह ने तुरंत 112 नंबर पर घटना की सूचना दी। पर हैरानी की बात है कि घटना स्थल पर करीब एक घंटा खड़े रहने के बावजूद भी पुलिस नहीं पहुंची। बाद में उसने थाना ठुलीवाल की पुलिस को फोन किया, जहां से उसे थाने आने के लिए कहा गया। गुरतेज सिंह ने थाने पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज करवा दी है।
व्यापारियों में दहशत का माहौल
दिनों-दिन लूटपाट की ऐसी वारदातों में बढ़ोतरी होने के कारण व्यापार करने वाले कारोबारी और ट्रांसपोर्ट लाइन से जुड़े लोगों में डर का माहौल पाया जा रहा है। उनका कहना है कि ऐसे हालातों में अपना माल भेजना और व्यापार करना बेहद मुश्किल होता जा रहा है। पीड़ित वर्ग ने जिला प्रशासन और पुलिस से अपील की है कि इस मामले पर तुरंत ध्यान दिया जाए ताकि व्यापारी और आम लोग बेधड़क होकर अपना कामकाज कर सकें और इलाके में अमन-कानून की स्थिति बहाल हो सके।