Monday, Dec 29, 2025

बरनाला निवासियों के लिए 'स्वास्थ्य का उपहार' बना ट्राइडेंट का मेडिकल कैंप, मरीजों ने पद्मश्री राजेंद्र गुप्ता को दिल से दीं दुआएं


52 views

बरनाला : समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने वाले ट्राइडेंट ग्रुप द्वारा आयोजित 'फ्री मेगा मेडिकल कैंप-2025' जरूरतमंदों के लिए एक वरदान साबित हो रहा है। आज कैंप के चौथे चरण के दूसरे दिन मरीजों की एक बड़ी भीड़ उमड़ी। जहां हजारों लोगों ने लुधियाना के नामचीन सीएमसी अस्पताल से आए विशेषज्ञ डॉक्टरों से अपना मुफ्त चेकअप करवाया और दवाइयां प्राप्त कीं। इसके अलावा कई स्कूलों के विद्यार्थी भी कैंप में चेकअप के लिए पहुंचे। इस मौके पर मरीजों ने ट्राइडेंट ग्रुप के चेयरमैन और राज्यसभा सदस्य पद्मश्री राजेंद्र गुप्ता, सीएसआर हेड मधु गुप्ता और सीएक्सओ अभिषेक गुप्ता का विशेष तौर पर धन्यवाद किया। कैंप को सुचारू ढंग से चलाने के लिए ट्राइडेंट का स्टाफ पूरी निष्ठा से ड्यूटी निभा रहा है। कैंप इंचार्ज पवन सिंगला, चरणजीत सिंह, जगराज पंडोरी, गुरविंदर कौर और रुपिंदर कौर बुजुर्गों और मरीजों का हाथ पकड़कर मदद करते नजर आए ताकि किसी को भी परेशानी का सामना न करना पड़े।



मरीजों की जुबानी : "हमारे लिए मसीहा बनकर आए रजिंदर गुप्ता"

भदौड़ से पहुंचे बुजुर्ग करम सिंह ने कहा कि लुधियाना के बड़े डॉक्टरों तक पहुंचना हमारी जेब और क्षमता से बाहर था। पद्मश्री राजेंद्र गुप्ता ने लुधियाना जैसी सुविधाएं हमारे शहर में लाकर हम पर बहुत बड़ा परोपकार किया है। महंगी दवाइयां और टेस्ट मुफ्त मिलना किसी सपने से कम नहीं है। ट्राइडेंट ग्रुप ने बिना किसी स्वार्थ के हजारों जरूरतमंदों का हाथ थामा है। शेरपुर से आए 70 वर्षीय बुजुर्ग जीवन कुमार ने कहा कि आज की महंगाई के दौर में जहां दवाइयां लेना मुश्किल है। वहीं ट्राइडेंट ग्रुप द्वारा मुफ्त दवाइयां और टेस्ट की सेवा देना किसी चमत्कार से कम नहीं। उन्होंने कहा, "हम गुप्ता जी का यह कर्ज कभी नहीं चुका सकते। अरदास है कि वह दिन दुगुनी और रात चौगुनी तरक्की करें।" यह सिर्फ एक मेडिकल कैंप नहीं, बल्कि इंसानियत की सच्ची सेवा है। जिसके लिए पूरा इलाका गुप्ता परिवार का हमेशा ऋणी रहेगा।


बुजुर्ग महिला ओमपति ने कहा कि आज के जमाने में जहां प्राइवेट अस्पतालों में पर्ची कटवाना भी आम आदमी के बस से बाहर हो गया है। वहीं ट्राइडेंट ग्रुप द्वारा बिना किसी भेदभाव के हजारों लोगों को मुफ्त इलाज और महंगी दवाइयां देना किसी चमत्कार से कम नहीं है। गुप्ता परिवार ने सिर्फ कैंप ही नहीं लगाया, बल्कि हमारे जैसे जरूरतमंदों के सिर पर हाथ रखकर यह अहसास करवाया है कि दुखी मानवता की सेवा करने वाले फरिश्ते आज भी मौजूद हैं। गांव ठीकरीवाला से पहुंची बुजुर्ग अमरजीत कौर ने भावुक होते हुए कहा कि पद्मश्री राजेंद्र गुप्ता ने अपनी मिट्टी से जुड़े रहकर यह साबित कर दिया है कि इंसान भले ही कितनी भी ऊंचाइयों पर पहुंच जाए, उसे अपने लोगों को नहीं भूलना चाहिए। उन्होंने कहा कि बुढ़ापे में शरीर साथ नहीं देता और लुधियाना या चंडीगढ़ जाकर धक्के खाना बहुत मुश्किल लगता है। लेकिन ट्राइडेंट ग्रुप ने बड़े डॉक्टरों को हमारे घर के दरवाजे तक लाकर हमारी सेहत और पैसे दोनों की बचत की है। उन्होंने दिल से अरदास की कि परमात्मा ट्राइडेंट ग्रुप के कारोबार में दिन दुगुनी और रात चौगुनी तरक्की बक्शे ताकि वे इसी तरह लोक भलाई के कार्य करते रहें।



आंखों के रोगों के विशेषज्ञ डॉ. एल्डो ने बताए ‘अनमोल नयनों’ की देखभाल के गुर

कैंप के दौरान इलाज के साथ-साथ जागरूकता का सिलसिला भी जारी रहा। सीएमसी लुधियाना के प्रसिद्ध आंखों के रोगों के विशेषज्ञ डॉ. एल्डो एलियास ने मरीजों को संबोधित करते हुए कहा कि आंखें कुदरत की सबसे अनमोल देन हैं और थोड़ी-सी लापरवाही के कारण हम रोशनी खो सकते हैं। उन्होंने मरीजों को रोजमर्रा की जिंदगी में आंखों की देखभाल के लिए प्रेरित करते हुए बताया कि आंखों को दिन में दो-तीन बार साफ और ठंडे पानी से धोना चाहिए और गंदे हाथों से आंखों को छूने से परहेज करना चाहिए ताकि इंफेक्शन से बचा जा सके।


इसके अलावा घर से बाहर निकलते समय, खासकर दोपहर के समय या खेतों में काम करते समय काले या नंबर वाले चश्मे का उपयोग करना चाहिए क्योंकि यह आंखों को तेज धूप और मिट्टी-धूल से बचाते हैं। खुराक के बारे में बात करते हुए उन्होंने हरी सब्जियां, गाजर और विटामिन-ए से भरपूर भोजन खाने की सलाह दी, जो नजर को कमजोर होने से रोकता है। बच्चों और युवाओं के लिए उनका संदेश था कि मोबाइल या टीवी देखते समय पलकों को बार-बार झपकाते रहना चाहिए।

author

Vinita Kohli

बरनाला निवासियों के लिए 'स्वास्थ्य का उपहार' बना ट्राइडेंट का मेडिकल कैंप, मरीजों ने पद्मश्री राजेंद्र गुप्ता को दिल से दीं दुआएं

Please Login to comment in the post!

you may also like