- by Vinita Kohli
- Nov, 05, 2025 07:01
डेराबस्सी: अंबाला चंडीगढ़ हाईवे पर रविवार देर रात डेराबस्सी में एक प्राइवेट बस की चपेट में आने पर कार सवार दो युवकों ने बस को रोक कर बीच हाईवे पर हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान दोनों पक्षों में हाथापाई भी हुई और पुलिस को भी हस्तक्षेप करना पड़ा। मौके पर आधे घंटे से अधिक समय तक ट्रैफिक आवाजाही भी अवरुद्ध रही। डेराबस्सी पुलिस ने बस चालक की शिकायत पर कार सवार दोनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
जानकारी मुताबिक एक प्राइवेट बस राजस्थान से चंडीगढ़ जा रही थी। रात करीब 11:30 बजे डेरा बस्सी फ्लाईओवर पार करने के बाद बस की आगे जा रही एक के कार के साथ हल्की सी टक्कर लग गई। क्रेटा कार डिवाइडर से टकराई और उसका मुंह विपरीत दिशा में घूम गया। हालांकि कार सवार युवकों को चोट नहीं आई परंतु वे बस को रोक कर ड्राइवर के गले पड़ गए और खूब हंगामा किया। बस में उसे समय 65 श्रद्धालु सवार थे। उन्होंने बीच बचाव करने की कोशिश भी की परंतु दोनों युवक नहीं माने। इस पर डेराबस्सी नाइट पेट्रोलिंग टीम व हाईवे की एसएसएफ टीम ने मौके पर जाकर जाम खुलवाया। दोनों युवकों को पुलिस थाने लाया गया। यहां दोनों का डेराबस्सी सिविल अस्पताल में मेडिकल भी कराया गया। एएसआई दिलबाग सिंह के अनुसार युवकों पर आरोप था कि वह नशे की हालत में हैं। मामला दर्ज कर उन्हें एसडीएम कोर्ट में पेश कर जमानत पर रिहा कर दिया ग