Monday, Oct 27, 2025

युद्ध नशे विरुद्ध अभियान के तहत बरनाला पुलिस ने की छापेमारी, 810 प्रतिबंधित गोलियां, 2250 नशीले कैप्सूल, 10 किलो भुक्की और 25 लीटर लाहन बरामद


286 views

बरनाला : मुख्यमंत्री और पुलिस महानिदेशक पंजाब द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के तहत चलाए युद्ध नशे विरुद्ध अभियान के तहत जिला पुलिस प्रमुख मोहम्मद सरफराज आलम आईपीएस ने खुद राम बाग के पीछे स्थित सैंसी बस्ती में जांच अभियान शुरू किया। एसएसपी आलम ने बताया कि सैंसी बस्ती और सब-डिवीजन तपा के अंतर्गत आने वाले ड्रग हॉटस्पॉट के अंदर एक विशेष घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया गया है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए अशोक कुमार पीपीएस, पुलिस कप्तान (इन) और राजेश कुमार पीपीएस, पुलिस कप्तान (स्थानीय), बरनाला के पर्यवेक्षण में 7 डीएसपी रैंक के अधिकारियों के साथ, सीआईए स्टाफ बरनाला और विभिन्न थानों की टीमों का गठन किया गया। इसमें करीब 250 पुलिसकर्मी तैनात किए गए। इस तलाशी अभियान के दौरान नशीले पदार्थों का धंधा करने वाले संदिग्ध व्यक्तियों के आवासीय ठिकानों पर पुलिस पार्टियों द्वारा छापेमारी की गई। उन्होंने बताया कि जिला बरनाला के अंदर गाँव स्तर पर बनाई गई वीडीसी समितियों के साथ लगातार बैठकें की जा रही हैं और लोगों से नशों के खिलाफ पुलिस का साथ देने की अपील की जा रही है।



पुलिस द्वारा जारी ड्रग हेल्पलाइन नंबर पर दें जानकारी

एसएसपी आलम ने बताया कि 'सेफ पंजाब' के तहत बरनाला पुलिस द्वारा जारी ड्रग हेल्पलाइन नंबर 97791-00200 पर कोई भी व्यक्ति बिना किसी डर के नशीले पदार्थों की बिक्री से संबंधित कोई भी जानकारी दे सकता है। नशों से संबंधित जानकारी देने वाले व्यक्ति की पहचान बिल्कुल गुप्त रखी जाती है। नशा तस्करों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।



छापेमारी के दौरान 6 मामलों में नशा बरामद

एसएसपी आलम ने बताया कि छापेमारी के दौरान पुलिस द्वारा 6 मामले दर्ज किए गए हैं। इसमें 8 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से 810 प्रतिबंधित गोलियाँ, 2250 नशीले कैप्सूल, 15 ग्राम हेरोइन, 10 किलो भुक्की और 25 लीटर लाहन बरामद किया गया है।

author

Vinita Kohli

युद्ध नशे विरुद्ध अभियान के तहत बरनाला पुलिस ने की छापेमारी, 810 प्रतिबंधित गोलियां, 2250 नशीले कैप्सूल, 10 किलो भुक्की और 25 लीटर लाहन बरामद

Please Login to comment in the post!

you may also like