- by Vinita Kohli
- Jan, 07, 2026 10:23
बठिंडा: पंजाब के बठिंडा जिले में आज यानी शनिवार सुबह घने कोहरे के कारण एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यह हादसा तब हुआ जब बठिंडा–बीकानेर नेशनल हाईवे पर गांव पथराला के पास गुजरात नंबर की एक फॉर्च्यूनर कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। हादसा इतना भीषण था कि कार में सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। क्षतिग्रस्त वाहन से शवों को बाहर निकाला गया और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए बठिंडा स्थित एम्स अस्पताल की मॉर्च्युरी में भिजवाया गया।
मृतकों में चार युवक और एक युवती शामिल
इस हादसे में चार युवक और एक युवती की जान चली गई। मृतकों की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच बताई जा रही है। उनकी पहचान अर्जुन, सतीश, जनक, भारत और अमिता बान के रूप में हुई है। सभी मृतक गुजरात के बनासकांठा जिले के निवासी थे। बठिंडा के एसपी सिटी नरिंदर सिंह ने बताया कि फॉर्च्यूनर कार बठिंडा से डबवाली की ओर जा रही थी। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि सभी युवक-युवती गुजरात से घूमने के लिए शिमला गए थे और वापसी के दौरान बठिंडा में रुके थे। बुधवार सुबह जब वे डबवाली की ओर रवाना हुए, तभी रास्ते में घने कोहरे के कारण यह हादसा हो गया।
एसपी नरिंदर सिंह ने बताया कि कोहरे की वजह से दृश्यता बेहद कम थी, जिससे चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया और कार सीधे डिवाइडर से टकरा गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के अन्य पहलुओं की जांच की जा रही है। इस हादसे के बाद इलाके में शोक की लहर है, वहीं प्रशासन ने घने कोहरे के मद्देनजर वाहन चालकों से सावधानी बरतने और धीमी गति से वाहन चलाने की अपील की है।