- by Vinita Kohli
- Jan, 01, 2025 09:26
भिवानी: जिला के गांव सांगा स्थित एचएन मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के खेल मैदान में बेटियों के हौसले और प्रतिभा का अद्भुत संगम देखने को मिला। यहां अश्मिता खेलों इंडिया वूमैन लीग-2025-26 चैंपियनशिप का भव्य आयोजन किया गया। पेंचक सिलाट की इस प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों की लगभग 200 छात्राओं ने हिस्सा लिया और अपनी खेल प्रतिभा का लोहा मनवाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महंत नारायण नाथ, महंत अंचल नाथ और पेंचक सिलाट एसोसिएशन ऑफ हरियाणा के सचिव धर्मेंद्र कोहाड़ ने शिरकत की। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्राचार्या रजनी खेड़ा ने की।
प्रतियोगिता के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए डीपीई दीपक कुमार ने बताया कि इस चैंपियनशिप में खिलाडिय़ों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता को आयु वर्ग के अनुसार चार श्रेणियों में विभाजित किया गया था, जिसमें प्री-टीमें 8 से 12 वर्ष, सब जूनियर में 12 से 14 वर्ष, जूनियर में 14 से 16 वर्ष तथा सीनियर में 17 वर्ष से अधिक आयु वर्ष के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। खिलाडिय़ों को आशीर्वाद देते हुए महंत नारायण नाथ और महंत अंचल नाथ ने संयुक्त रूप से कहा कि आज के दौर में बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं।
खेल न केवल शरीर को स्वस्थ रखते हैं, बल्कि मानसिक दृढ़ता भी प्रदान करते हैं। पेंचक सिलाट जैसा खेल बेटियों को आत्मरक्षा के लिए सक्षम बनाता है। पेंचक सिलाट एसोसिएशन ऑफ हरियाणा के सचिव धर्मेंद्र कोहाड़ ने कहा कि हरियाणा में पेंचक सिलाट का भविष्य उज्ज्वल है और आज यहां जिन बच्चियों ने प्रदर्शन किया है, उनमें भविष्य के राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी नजर आ रहे हैं। विद्यालय की प्राचार्या रजनी खेड़ा ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से छात्राओं में आत्मविश्वास और अनुशासन की भावना जागृत होती है। हार-जीत से ज्यादा महत्वपूर्ण खेल भावना के साथ मैदान में उतरना है।