Saturday, Jan 10, 2026

भिवानी में 12 वर्षो बाद आयोजित होगा स्केटिंग का महाकुंभ, अनाथालय के बच्चे भी बिखेरेंगे जलवा


48 views

भिवानी: खेलों की नगरी भिवानी में एक बार फिर पहियों की रफ्तार का रोमांच लौटने वाला है। जिला रोलर स्केटिंग संघ भिवानी (रजि.) द्वारा 12 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद जि़ले में पहली बार रोलर हॉकी और रोड स्पीड स्केटिंग के साथ-साथ इनलाइन, क्वाड, एडजस्टेबल (लेवल-3 और लेवल-4) की भव्य प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता की सबसे खास और ऐतिहासिक बात यह है कि इसमें भिवानी अनाथ आश्रम के 11 लड़कियां और 3 लडक़े भी भाग लेंगे। देश के खेल इतिहास में यह संभवत: पहला मौका होगा जब अनाथालय के बच्चे मुख्यधारा की स्केटिंग प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे तथा इसके लिए अनाथाश्रम के अध्यक्ष वेदप्रिय आर्य भी बच्चों का पूरा सहयोग कर रहे है।


यह जानकारी देते हुए दक्षिण हरियाणा रोलर स्केटिंग संघ के संरक्षक देवेंद्र सिंह, यशपाल सिंह, मुख्य तनीकी निदेशक ठाकुर अशोक जीत सिंह (भारतीय) व जिला रोलर स्केटिंग संघ भिवानी रजि. के अध्यक्ष प्रो. डा. अनिल कुमार, सचिव कृष्ण सैनी, उप प्रधान प्रवीण कुमार ने बताया कि इस आयोजन को सफल बनाने में जिला रोलर स्केटिंग संघ के उप प्रधान प्रवीण कुमार सहित पूरी टीम दिन-रात जुटी हुई है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष एवं जिला रोलर स्केटिंग संघ हिसार के अध्यक्ष डा. जगबीर सिंह एवं हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड चेयरमैन डा. पवन कुमार के प्रोत्साहन से स्कूलों की छुट्टियां खत्म होने के बाद हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड परिसर में मुख्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। 


वही इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन को भिवानी पुलिस प्रशासन भी पूरा सहयोग कर रहा है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता को समावेशी बनाने के लिए इसे विभिन्न आयु वर्गों में बांटा गया है। जिसमें अंडर-4 से 6 वर्ष, 6-8 वर्ष, 8-10 वर्ष, 10-12 वर्ष, 12-14 वर्ष, 14-16 वर्ष, 16-18 वर्ष, 18-20 वर्ष और 20 वर्ष से अधिक आयु वर्ग। सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिभागिता पुरस्कार और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता को लेकर बच्चों में जबरदस्त उत्साह है। कड़ाके की ठंड के बावजूद खिलाड़ी सुबह-शाम शिक्षा बोर्ड कैंपस, सेंट जेवियर स्कूल कैंपस और हुडा पार्क रोड पर कड़ा अभ्यास कर रहे हैं।

author

Vinita Kohli

भिवानी में 12 वर्षो बाद आयोजित होगा स्केटिंग का महाकुंभ, अनाथालय के बच्चे भी बिखेरेंगे जलवा

Please Login to comment in the post!

you may also like