- by Vinita Kohli
- Nov, 01, 2025 04:35
चंडीगढ़: दिल्ली पब्लिक स्कूल, चंडीगढ़ में सीबीएसई द्वारा संचालित अंग्रेज़ी विषय पर दो दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विद्यालय की निदेशक रीमा देवान के कुशल मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। उन्होंने कहा कि बदलते शैक्षिक परिदृश्य के साथ कदम मिलाने के लिए शिक्षकों का निरंतर व्यावसायिक विकास अत्यंत आवश्यक है और ऐसे कार्यक्रम शिक्षकों के सॉफ्ट स्किल्स को निखारने में सहायक हैं। माध्यमिक स्तर के शिक्षकों के लिए आयोजित इस इंटरैक्टिव कार्यक्रम का संचालन प्रख्यात संसाधन विशेषज्ञ कुलवंत कौर रहल और आरती शर्मा ने किया। रहल को शिक्षा के क्षेत्र में 30 वर्षों से अधिक का अनुभव है तथा वे काउंसलिंग और गाइडेंस में स्नातकोत्तर डिप्लोमा धारक हैं। वहीं आरती शर्मा, सतलुज वर्ल्ड स्कूल, डेराबस्सी में पीजीटी अंग्रेज़ी व विभागाध्यक्ष हैं और उन्हें 15 वर्षों से अधिक का शिक्षण अनुभव है। कार्यक्रम में पढ़ने, लिखने, सुनने, बोलने, व्याकरण और कहानी लेखन को रोचक गतिविधियों के माध्यम से पढ़ाने की नवीन विधियों पर चर्चा की गई। प्रतिभागी शिक्षकों ने कार्यक्रम को अत्यंत उपयोगी बताते हुए सकारात्मक प्रतिक्रिया दी।