- by Vinita Kohli
- Nov, 01, 2025 09:17
मोहाली: आबकारी विभाग ने शुक्रवार रात को विशेष अभियान के तहत कड़ी कार्रवाई करते हुए खरड़ सिविल अस्पताल रोड पर स्थित दो ढाबों/चालकों (ढाबों) पर अवैध रूप से शराब पिलाने के आरोप में सिटी खरड़ पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया है। आबकारी इंस्पेक्टर खरड़ अशोक कुमार ने बताया कि विभाग द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत यह कार्रवाई की गई, जिसमें मौके पर नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई की गई। दूसरी ओर, मोहाली में आबकारी इंस्पेक्टर गुरिंदर पाल सिंह ने फेज़-11 में नाकाबंदी के दौरान “फॉर सेल इन चंडीगढ़” मार्क की 23 पेटी शराब बरामद की। इस मामले में फतेहगढ़ निवासी कार चालक को गिरफ्तार किया गया है। विभाग के अनुसार, यह कार्रवाई आबकारी आयुक्त जितेंद्र जोरवाल और सहायक आबकारी आयुक्त अशोक चलहोत्रा के दिशा-निर्देशों पर की गई। आगे की जांच जारी है और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।