Thursday, Oct 16, 2025

निर्वाचन आयोग ने मुजफ्फरपुर की महापौर को दो मतदाता पहचान पत्र रखने के लिए नोटिस जारी किया


51 views

पटना: निर्वाचन आयोग ने बुधवार को बिहार के मुजफ्फरपुर की महापौर और भाजपा नेता निर्मला देवी को कथित तौर पर दो मतदाता पहचान पत्र रखने के मामले में नोटिस जारी किया और उनसे 16 अगस्त तक जवाब देने को कहा। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। इससे पहले, राजद नेता तेजस्वी यादव ने मुजफ्फरपुर की महापौर पर ‘‘दो मतदाता पहचान पत्र रखने’’ का आरोप लगाया था। अधिकारी ने बताया, ‘‘निर्वाचन आयोग ने निर्मला देवी को नोटिस भेजकर उनसे दो मतदाता पहचान पत्र रखने के मुद्दे पर जवाब देने को कहा है।’’ उन्होंने बताया कि मुजफ्फरपुर विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक पंजीयन अधिकारी (ईआरओ) ने देवी को लिखे पत्र में उनसे 16 अगस्त तक जवाब दाखिल करने को कहा है।

author

Vinita Kohli

निर्वाचन आयोग ने मुजफ्फरपुर की महापौर को दो मतदाता पहचान पत्र रखने के लिए नोटिस जारी किया

Please Login to comment in the post!

you may also like