- by Vinita Kohli
- Nov, 20, 2025 11:57
गोपेश्वर: उत्तराखंड के चमोली जिले में एक वाहन के खाई में गिरने से तीन बारातियों की मौत हो गयी जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि हादसा बुधवार देर शाम हेलंग-उर्गम मोटर मार्ग पर एक बिजलीघर के समीप उस समय हुआ, जब बरातियों को लेकर उर्गम से लौट रही ‘सूमो’ गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। पुलिस के मुताबिक, घटना की सूचना मिलने पर पुलिसकर्मी और राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) की टीम मौके पर पहुंची, जिसके बाद बचाव अभियान शुरू किया।
पुलिस ने बताया कि हादसे में वाहन सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य तीन लोगों को घायल अवस्था में खाई से निकाल कर अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान एक अन्य व्यक्ति ने भी दम तोड़ दिया। पुलिस के मुताबिक, हादसे के समय वाहन में पांच लोग सवार थे, जो उर्गम में एक बारात में शामिल होकर अपने गांव सलूड लौट रहे थे। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान सलूड गांव के रहने वाले ध्रुव (19), कन्हैया (20) और मिलन (28) के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, पल्ला गांव निवासी वाहन चालक कमलेश (25) और सलूड गांव के रहने वाले पूरन सिंह (55) हादसे में घायल हुए हैं।