Saturday, Jan 17, 2026

चंडीगढ़ में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकराई, एक युवक की मौत, दो घायल


138 views

चंडीगढ़: शहर के सेक्टर-17 और 22 की डिवाइडिंग रोड पर शुक्रवार तड़के तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। तीन युवकों से भरी एक बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई, जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायलों को सेक्टर-16 अस्पताल पहुंचाया।  पुलिस के अनुसार अलसुबह करीब 4 से 4:30 बजे तीनों युवक एक ही बाइक पर तेज गति से सेक्टर-17 की ओर जा रहे थे। जैसे ही वे 22/23 लाइट प्वाइंट के पास पहुंचे, बाइक स्किट हुई और डिवाइडर से टकराकर लोहे की ग्रिल में जा लगी। टक्कर इतनी तेज थी कि तीनों दूर जा गिरे। इनमें से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य दो घायल हो गए।


जांच में पता चला है कि हादसे में शामिल बाइक उनके दोस्त की थी, जो मुल्लांपुर का रहने वाला है। वह वीरवार शाम पिंजौर आया था और रात में मृतक युवक व उसके दोस्त के साथ चंडीगढ़ के लिए निकला। हादसे के बाद दोस्त की भूमिका की भी जांच की जा रही है। थाना-17 पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं, ताकि हादसे के सही कारणों का पता लगाया जा सके। मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सेक्टर-16 अस्पताल की मोर्चरी भेजा गया है, जिसके बाद उसे परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच में तेज रफ्तार और नियंत्रण खोने को हादसे की मुख्य वजह माना जा रहा है। 


हादसे में मारे गए युवक की पहचान युवक की पहचान पिंजौर निवासी के रूप में हुई है। वह  डेयरी में काम करता था और अपने तीन भाइयों व एक बहन में सबसे बड़ा था। घायल हुए एक अन्य युवक भी पिंजौर निवासी है और उसकी की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसके चलते उसे पीजीआई रेफर किया गया है। वहीं बाइक पर सवार तीसरा युवक, जिसकी उम्र करीब 17 साल बताई जा रही है, हादसे के बाद अस्पताल पहुंचने से पहले ही कहीं गायब हो गया, जिस पर पुलिस उसकी तलाश कर रही है।



लगातार तीसरे दिन हादसा, इससे पहले दो और सड़क दुर्घटनाएं दर्ज

पिछले तीन दिनों में शहर लगातार सड़क हादसों से दहला हुआ है। शुक्रवार का यह ताज़ा हादसा तीन दिनों में तीसरी दुर्घटना है। ताज़ा दुर्घटना से पहले चंडीगढ़ में दो और हादसे दर्ज किए गए थे, जिनमें पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सेक्टर-19 थाना पुलिस ने सेक्टर-20-सी निवासी एक महिला की शिकायत पर परास राणा के खिलाफ मामला दर्ज किया। आरोप है कि 19 नवंबर (बुधवार) को परास राणा अपनी पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार था और उसने शिकायतकर्ता के ससुर तथा छोटी बेटी को उनके घर के पास टक्कर मार दी। हादसे में बच्ची घायल हो गई, जिसे फोर्टिस अस्पताल मोहाली में भर्ती कराया गया। 


यह मामला भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराओं 125(ए) और 281 के तहत दर्ज किया गया है और जांच जारी है। दूसरा हादसा 20 नवंबर (वीरवार) को मौलीजागरां थाना क्षेत्र में हुआ, जिसमें एक 38 वर्षीय व्यक्ति की जान चली गई। शिकायत राम नारायण द्वारा दर्ज कराई गई, जिसमें अज्ञात स्कूल बस चालक पर आरोप है कि उसकी लापरवाही से स्कूटी सवार द्वारका प्रसाद यादव को टक्कर लगी। हादसा दोपहर करीब 1 बजे पीएस चौक के पास हुआ। गंभीर रूप से घायल द्वारका प्रसाद को पीजीआई ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक शादी शुदा था, दो बच्चों का पिता था और दूध के कारोबार से जुड़ा हुआ था। दोनों मामले फिलहाल पुलिस जांच के तहत हैं।



टू-व्हीलर सवार सबसे ज्यादा जोखिम में

शहर में सड़क हादसों का सबसे बड़ा खतरा दोपहिया और ई-दोपहिया चालकों पर मंडरा रहा है। ट्रैफिक पुलिस के 2025 के आंकड़े बताते हैं कि अक्टूबर तक हुई 71 मौतों में लगभग आधी जानें इसी वर्ग में गईं। तेज रफ्तार, हेलमेट की अनदेखी और रात में असुरक्षित ड्राइविंग इसके मुख्य कारण बताए जा रहे हैं। पैदल यात्रियों की स्थिति भी चिंताजनक है, जबकि कुल मृतकों में पुरुषों की संख्या बेहद अधिक दर्ज की गई है।

author

Vinita Kohli

चंडीगढ़ में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकराई, एक युवक की मौत, दो घायल

Please Login to comment in the post!

you may also like