Wednesday, Dec 31, 2025

चंडीगढ़ कार्निवल के अंतिम दिन उमड़ी भीड़: अभिजीत भट्टाचार्य ने बांधा समा, विंटेज कारें, फ्लोटस और लोक-संस्कृति बने आकर्षण का केंद्र


93 views

चंडीगढ़: रंगों, रोशनी और रौनक से भरे तीन दिवसीय चंडीगढ़ कार्निवल 2025 का रविवार को शानदार समापन हुआ। अंतिम दिन छुट्टी होने के कारण लेजर वैली में सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग उमड़ पड़े। बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी ने नुक्कड़ नाटक, मैजिक शो, फेस पेंटिंग, फोटो स्केच, विभिन्न झूले और ऊंट की सवारी का भरपूर आनंद लिया। वहीं चार आकर्षक फ्लोट्स और मनोरंजक गतिविधियों ने हर उम्र के लोगों का दिल जीत लिया।


इस वर्ष कार्निवल की थीम सेलिब्रेट आर्ट, सेलिब्रेट लाइफ रही। देश के अलग-अलग राज्यों की लोक-संस्कृति, कला और व्यंजन भी लोगों को खूब भाए। फूड स्टॉल्स पर पंजाब, गुजरात, राजस्थान, दक्षिण भारत सहित कई राज्यों के पारंपरिक व्यंजनों का स्वाद लेने के लिए लोगों में खास उत्साह रहा। कार्निवल में बच्चों ने कार्टून कैरेक्टर्स के साथ खूब सेल्फियाँ लीं और स्लोगन वाले टैटू बनवाए। चंडीगढ़ आर्ट्स कॉलेज के छात्रों द्वारा बनाए गए फेस और हैंड टैटू भी लोगों को खूब पसंद आए। इसके अलावा कार्निवल में लगी 15 विंटेज कारों की प्रदर्शनी ने लोगों का विशेष ध्यान खींचा।



बॉलीवुड गायक अभिजीत भट्टाचार्य ने किया मंत्रमुग्ध

अंतिम दिन का सबसे बड़ा आकर्षण रहे मशहूर बॉलीवुड गायक अभिजीत भट्टाचार्य। मंच पर आते ही उन्होंने ‘तुम्हें जो मैंने देखा’, ‘दिल का जो हाल है’, ‘वादा रहा सनम’, ‘तुम दिल की धड़कन में रहते हो’ जैसे सुपरहिट गीतों से पूरा माहौल सजीव कर दिया। उनके गीतों पर लोग देर तक झूमते रहे। दर्शकों की फरमाइश पर उन्होंने कई पसंदीदा गीत भी गाए।



रोटो पीजीआई के अंगदान कैंप को मिला शानदार रिस्पॉन्स

कार्निवल में लगे रोटो पीजीआई के तीन दिवसीय अंगदान जागरूकता कैंप ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा। कैंप में कुल 124 लोगों ने अंगदान की प्रतिज्ञा ली, जबकि कई लोगों ने रुककर अंगदान से जुड़ी विस्तृत जानकारी हासिल की। दिल्ली, मोहाली, ऊना, पंचकूला, रोहतक और चंडीगढ़ से आए लोगों ने कैंप में अपने अनुभव साझा किए। दिल्ली के विशाल गुप्ता ने कहा, “अगर मेरे अंग किसी की जान बचा सकें, तो इससे बड़ी सेवा कोई नहीं। 


ऊना की इंदु ने बताया कि परिवार में किडनी न मिलने के कारण हुई परेशानी ने उन्हें अंगदान के लिए प्रेरित किया। कई लोगों ने अंगदान की प्रक्रिया, खर्च, ब्रेन डेथ, ट्रांसप्लांट अस्पतालों, कानूनी सुरक्षा और परिवार की भूमिका से जुड़े सवाल पूछे। रोटो पीजीआई के नोडल अधिकारी प्रो. विपिन कौशल ने कहा कि कार्निवल जैसे बड़े आयोजन में लोगों से सीधे जुड़ना एक प्रभावी कदम है। उन्होंने कहा, “यहां लिया गया हर संकल्प किसी मरीज के लिए नई उम्मीद है। एक तरफ लोगों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों और मनोरंजन का आनंद लिया, वहीं दूसरी तरफ 124 लोगों के अंगदान संकल्प ने इस आयोजन को और भी अर्थपूर्ण बना दिया।

author

Vinita Kohli

चंडीगढ़ कार्निवल के अंतिम दिन उमड़ी भीड़: अभिजीत भट्टाचार्य ने बांधा समा, विंटेज कारें, फ्लोटस और लोक-संस्कृति बने आकर्षण का केंद्र

Please Login to comment in the post!

you may also like