Wednesday, Oct 22, 2025

चंडीगढ़ के आईजी पुष्पेंद्र कुमार को मिला डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार


187 views

चंडीगढ़ : केंद्र सरकार ने चंडीगढ़ के आईजी पुष्पेंद्र कुमार को अब डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया है। शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किए गए, जो अगले आदेश तक प्रभावी रहेंगे। 2006 बैच के एजीएमयूटी कैडर के आईपीएस अधिकारी पुष्पेंद्र कुमार हाल ही में चंडीगढ़ के नए आईजी के रूप में कार्यभार संभाल चुके हैं। उन्होंने राजकुमार सिंह की जगह यह जिम्मेदारी संभाली थी, जिनका हाल ही में तबादला हुआ है। आईजी का पदभार संभालने के कुछ ही दिन बाद अब उन्हें डीजीपी की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है।  पूर्व डीजीपी सुरेंद्र यादव के तबादले के बाद से यह पद खाली चल रहा था। तब से 2004 बैच के अधिकारी राजकुमार सिंह चंडीगढ़ में डीजीपी स्तर की जिम्मेदारियां संभाल रहे थे, हालांकि उनका स्थानांतरण दिल्ली हो चुका है लेकिन उन्होंने वहां नई पोस्ट का कार्यभार अभी तक नहीं संभाला है। चंडीगढ़ आने से पहले पुष्पेंद्र कुमार दिल्ली पुलिस में ईस्टर्न रेंज के संयुक्त पुलिस आयुक्त के तौर पर कार्यरत थे। 2006 बैच के इस वरिष्ठ अधिकारी के पास प्रशासनिक और संचालन संबंधी लंबा अनुभव है। वर्ष 2021 में वह केंद्रीय रक्षा मंत्रालय में निदेशक के पद पर भी सेवाएं दे चुके हैं, जो उनकी बहुआयामी कार्यशैली और नेतृत्व क्षमता को दर्शाता है। अब डीजीपी पद का अतिरिक्त कार्यभार संभालने के बाद पुष्पेंद्र कुमार पर प्रशासनिक और कानून व्यवस्था दोनों की बड़ी जिम्मेदारी आ गई है। अधिकारियों का कहना है कि जब तक नए डीजीपी की नियुक्ति नहीं होती, तब तक पुष्पेंद्र कुमार यह जिम्मेदारी निभाते रहेंगे।

author

Vinita Kohli

चंडीगढ़ के आईजी पुष्पेंद्र कुमार को मिला डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार

Please Login to comment in the post!

you may also like