- by Vinita Kohli
- Nov, 01, 2025 04:35
चंडीगढ़: चंडीगढ़ पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए एक युवती को हेरोइन की खेप के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस स्टेशन मलोया की टीम ने एसएसपी यूटी चंडीगढ़ कवंरदीप कौर, सिटी एसपी केएम प्रियंका तथा एएसपी साउथ अनुराग दारू के निर्देशन में की। पुलिस के अनुसार, 28 नवंबर को एएसआई मंगत सिंह ने पुलिस टीम के साथ मिलकर एक महिला, अनमोल (सेक्टर-56, चंडीगढ़ निवासी), को काबू किया। तलाशी के दौरान उसके पास से 10.41 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। इसके बाद उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 के तहत थाना मलोया में एफआईआर दर्ज की गई।
पुलिस ने बताया कि 24 वर्षीय अनमोल को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया और आगे की जांच जारी है। प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि आरोपी की शैक्षणिक योग्यता 12वीं है और वह लंबे समय से नशे की गतिविधियों में शामिल होने के शक के दायरे में थी। चंडीगढ़ पुलिस का कहना है कि शहर को नशे से मुक्त करने के अभियान के तहत ऐसी कार्रवाइयाँ लगातार जारी रहेंगी।