- by Vinita Kohli
- Nov, 01, 2025 04:35
चंडीगढ़: शहर में वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं पर लगाम लगाने के तहत सेक्टर-19 थाना पुलिस ने एक संगठित कार्रवाई में दो कुख्यात मोटरसाइकिल चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, शिकायतकर्ता प्रकाश सिंह, सेक्टर-11, पंचकूला निवासी, ने चंडीगढ़ पुलिस के ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी मोटरसाइकिल 14 दिसंबर को सेक्टर-19/सी स्थित सदर मार्केट से चोरी हो गई थी। शिकायत के आधार पर 20 दिसंबर को बीएनएस की धारा 303(2) व 317(2) के तहत ई-एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई।
जांच के दौरान पुलिस ने 20 दिसंबर को जीरकपुर के गौशाला चौक, अंबाला रोड से दोनों आरोपियों सुखविंदर सिंह (23 वर्षीय), पटियाला निवासी और लवप्रीत सिंह (30 वर्षीय), जीरकपुर निवासी को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई मोटरसाइकिल और उसकी आरसी बरामद की गई। गहन पूछताछ में दोनों आरोपियों ने चंडीगढ़ और आसपास के क्षेत्रों में कई वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की है। पुलिस ने अदालत से एक दिन का रिमांड लेकर उनकी निशानदेही पर एक और चोरी का वाहन भी बरामद किया। इसके बाद सोमवार को दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। चंडीगढ़ पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना दें और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।