Monday, Jan 26, 2026

साईं बाबा की चरणपादुका रथ यात्रा टंडन के निवास पर पहुँची, हुआ भव्य स्वागत


87 views

चंडीगढ़: श्री सत्य साईं बाबा के जन्मशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में निकाली जा रही श्री सत्य साईं बाबा प्रेम प्रवाहिनी रथ यात्रा रविवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं हिमाचल प्रदेश भाजपा के सह-प्रभारी संजय टंडन के निवास पर पहुँची। पावन चरणपादुका के आगमन पर टंडन परिवार, गणमान्य व्यक्तियों और सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ प्रशासक गुलाब चंद कटारिया, राज्यपाल के सचिव वी.पी. सिंह, जस्टिस नमित कुमार, पूर्व थल सेना प्रमुख जनरल वी.पी. मलिक, जस्टिस नवाब सिंह, वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राहुल भंडारी, चंडीगढ़ की मेयर हरप्रीत कौर बब्बला, पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल, भाजपा चंडीगढ़ प्रदेश अध्यक्ष जतिंदरपाल मल्होत्रा, चंडीगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष एच.एस. लक्की, ‘जीना सीखो’ के संस्थापक आचार्य मनीष सहित कई प्रमुख नेता और अधिकारी उपस्थित रहे।


इसके अतिरिक्त श्री सत्य साईं सेवा संगठन (उत्तर भारत) के अध्यक्ष डॉ. संजय अग्रवाल, हरियाणा एवं चंडीगढ़ प्रदेश अध्यक्ष आरबी खरब, पंजाब यूनिवर्सिटी की वीसी डॉ. रेनू विग, आईपीएस नौनिहाल सिंह, चंडीगढ़ पुलिस व नगर निगम के अधिकारी, पीजीआई और पंजाब यूनिवर्सिटी का स्टाफ तथा बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने चरणपादुका के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन सारांश टंडन और सत्यम टंडन ने किया। प्रशांति निलयम से प्रारंभ हुई यह रथ यात्रा श्री सत्य साईं सेवा संगठन, हरियाणा एवं चंडीगढ़ द्वारा आयोजित की जा रही है। इसका उद्देश्य साईं बाबा के प्रेम, सत्य, शांति, धर्म और अहिंसा के संदेश को जन-जन तक पहुँचाना है। साईं बाबा के 100वें जन्मोत्सव अवसर पर यह रथ यात्रा भारत सहित विश्व के 140 देशों में निकाली जा रही है। कार्यक्रम के दौरान पूरा वातावरण आध्यात्मिक और भक्तिमय रहा।


सुप्रसिद्ध भजन गायक राजीव चौपड़ा और अतुल दुबे की मधुर भजनों ने उपस्थित भक्तों को भाव-विभोर कर दिया। भजनों के दौरान ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो स्वयं श्री सत्य साईं बाबा भक्तों को आशीर्वाद प्रदान कर रहे हों। संजय टंडन ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके परिवार पर साईं बाबा की विशेष कृपा सदा बनी रहती है। उन्होंने कहा, “आज की आध्यात्मिक अनुभूति अद्भुत रही। बाबा की चरणपादुका के आगमन से पूरे वातावरण में दिव्यता का संचार हुआ है।” कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी भक्तों को बाबा के प्रसाद स्वरूप अटूट भंडारा वितरित किया गया। रथ यात्रा के आगामी पड़ावों की जानकारी आयोजन समिति जल्द साझा करेगी।

author

Vinita Kohli

साईं बाबा की चरणपादुका रथ यात्रा टंडन के निवास पर पहुँची, हुआ भव्य स्वागत

Please Login to comment in the post!

you may also like