Monday, Dec 29, 2025

चंडीगढ़: सेक्टर-22 की मार्केट में 10 लाख के मोबाइल और नकदी उड़ा ले गए चोर


22 views

चंडीगढ़: सेक्टर-22 स्थित शहर की सबसे बड़ी मोबाइल मार्केट में चोरी की बड़ी वारदात घटी। वीरवार तड़के एक अकेला चोर शोरूम में घुसा और करीब 10 लाख रुपये के मोबाइल फोन व नकदी चोरी कर फरार हो गया। चोर ने शोरूम के भीतर बनी कई दुकानों को खंगालते हुए महंगे मोबाइल फोन उठाए और लॉकर तोड़कर नकदी भी ले गया। शोरूम मालिक के अनुसार, दुकानों की देखरेख के लिए एक केयरटेकर तैनात है, उसी ने चोरी की सूचना दी। इसके बाद तुरंत पुलिस को जानकारी दी गई। मौके पर पहुंची सेक्टर-22 पुलिस चौकी की टीम और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट ने जांच शुरू कर दी। शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरों में पूरी वारदात कैद हुई है। सीसीटीवी फुटेज में आरोपी सफेद पैंट, जर्सी और कैप पहने नजर आ रहा है, जबकि उसने चेहरे पर काले रंग का मास्क बांध रखा है। वीडियो में वह कई बार कैमरों की ओर देखता दिखता है और सीधे लॉकर व मोबाइल रखने की जगहों तक पहुंच जाता है, जिससे पुलिस को शक है कि चोर पहले से शोरूम से परिचित हो सकता है। पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान करने में जुटी है और आसपास के इलाकों के कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं।

author

Vinita Kohli

चंडीगढ़: सेक्टर-22 की मार्केट में 10 लाख के मोबाइल और नकदी उड़ा ले गए चोर

Please Login to comment in the post!

you may also like