Wednesday, Oct 1, 2025

नयागांव-मुल्लांपुर-माजरी प्रेस क्लब रजिस्टर आज सुबह 11 बजे शहीद भगत सिंह का 118वां जन्मदिन मनायेंगे


130 views

न्यू चंडीगढ़: नयागांव-मुल्लांपुर-माजरी प्रेस क्लब रजिस्टर द्वारा नयागांव के शहीद भगत सिंह चौक में पिछले दो साल पहले नगर काउंसिल के दफतर के बाहर मूर्ति स्थापित की थी। 28 सितम्बर को  शहीद भगत 118वां जन्मदिन सुबह 11 बजे शहीद भगत सिंहह चौक नयागांव में मनाया जाएगा। जिसमें मुख्य मेहमान पंजाब भाजपा के उप प्रधान सुभाष शर्मा , पंजाब लीगल सेल के कनविनर एडवोकेट एन के वर्मा ,जिला मोहाली के प्रधान संजीव वशिष्ट तथा भाजपा नेता राणा रणजीत सिंह गिल होगें। इनके साथ नयागांव भाजपा मंडल के प्रधान जोगिंदर पाल गुज्जर व उनकी सारी टीम होंगी। नयागांव-मुल्लांपुर-माजरी प्रेस क्लब के चेयरमैन तरसेम शर्मा, उपचेयरमैन दिलबर सिंह खैरपुर,प्रधान जे के बत्ता,उप प्रधान चिरंजीव राजू वर्मा, खजांची रविन्द्र भाटिया, संजीव मलिक उप प्रधान, रविन्द्र सिंह वाजिदपुर महासचिव ,कुलदीप सोनू सचिव, सतनाम सिंह सिसवां ज्वाइंट सचिव, गुरप्रीत सिंह सुमन मणी सचिव, अरुण बधन सदस्य, मुख्य सलाहकार अतुल अरोरा ,मुख्य सलाहकार आनंद सिंह, तथा अन्य सभी सदस्यों ने बताया कि शहीद भगत सिंह का जन्म 28 सितंबर 1907 को हुआ था। नयागांव-मुल्लांपुर-माजरी प्रेस क्लब के सदस्यों द्वारा सभी देश भक्तों से अपील है कि इस मोके पर नयागांव के शहीद भगत सिंह चौक पर 11 बजे अवश्य पहुंचे।

author

Vinita Kohli

नयागांव-मुल्लांपुर-माजरी प्रेस क्लब रजिस्टर आज सुबह 11 बजे शहीद भगत सिंह का 118वां जन्मदिन मनायेंगे

Please Login to comment in the post!

you may also like