- by Vinita Kohli
- Nov, 01, 2025 04:35
चंडीगढ़: सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हंगामा करने वालों के खिलाफ चंडीगढ़ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अलग-अलग क्षेत्रों से पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार शहर के विभिन्न इलाकों में गश्त और चेकिंग के दौरान ये गिरफ्तारियां की गईं। पुलिस ने बताया कि धनास क्षेत्र में मिल्क कॉलोनी लाइट प्वाइंट से राम बाबू और धनास स्थित वाइन शॉप के पास से विमल कुमार को शराब पीते और सार्वजनिक स्थान पर उपद्रव करते हुए पकड़ा गया। इसी तरह वाइन शॉप धनास की पार्किंग से आशु को भी हिरासत में लिया गया। तीनों मामलों में थाना सारंगपुर, चंडीगढ़ में पंजाब पुलिस एक्ट की धारा 68(1)बी और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 355 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।
इसके अलावा सेक्टर-26 ट्रांसपोर्ट एरिया की पार्किंग से राम किशन को और सेक्टर-42 स्थित वाइन शॉप के पास से विकास यादव को शराब पीते और शांति भंग करते हुए गिरफ्तार किया गया। इन मामलों में क्रमशः थाना सेक्टर-26 और थाना सेक्टर-36 में संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किए गए हैं। पुलिस के अनुसार सभी आरोपियों को बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया है। मामलों की जांच जारी है। चंडीगढ़ पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सार्वजनिक स्थानों पर शराबखोरी और उपद्रव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।