- by Vinita Kohli
- Nov, 01, 2025 04:35
चंडीगढ़: चंडीगढ़ में सड़कों-गलियों (सार्वजनिक जगहों) में कूड़ा फेंकने की बढ़ती गतिविधियों को देखते हुए चंडीगढ़ नगर निगम ने एक फैसला लिया जिसमें सार्वजनिक जगहों पर कूड़ा बाहर फेंकने वालों के घर ढ़ोल बजाकर उन्हें कूड़ा वापिस करने का फैसला लिया गया था। आज यानी बुधवार को कूड़ा फेंकने वालों को जलील करने के इस फैसले को नगर निगम द्वारा वापिस ले लिया गया है। वहीं इसको लेकर आज ही (बुधवार) को महिला कांग्रेस की नेता ममता डोगरा ढोल लेकर मेयर हरप्रीत कौर बबला के घर पहुंच गईं। वह डड्डूमाजरा से कूडा उठाकर पहुंचीं थीं। ढोल बजाने पर ममता डोगरा और मेयर पति दविंदर सिंह बबला के बीच जमकर बहस हुई।
ममता डोगरा ने कहा कि वह चेतावनी देने आए थे कि इस तरह से लोगों को जलील करना बंद किया जाए। उनके डड्डूमाजरा ओर मनीमाजरा में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं, उसे उठाने कोई नहीं आता है। मेयर तो उनके सामने नहीं आई हैं, उनके पति दविंदर सिंह बबला आए थे ओर उनसे पूछा गया है कि जो कूडा उनके घरों के बाहर नगर निगम की तरफ से फेंका जा रहा है, इसके लिए वह किसका चालान कटवाएंगे। मगर इसका उनके पास कोई जवाब नहीं था। इधर, मेयर पति दविंदर सिंह बबला का कहना है कि मेयर हरप्रीत कौर बबला की तरफ से कल यानि मंगलवार को ही नगर निगम के अधिकारियों को कह दिया था कि लोगों के घरों के बाहर ढोल बजाना बंद कर दें। यह फैसला नगर निगम के अधिकारियों का था।