Thursday, Jan 15, 2026

आईटी पार्क और मनीमाजरा में दो व्यक्ति कमानीदार चाकुओं सहित गिरफ्तार


63 views

चंडीगढ़: आईटी पार्क थाना पुलिस ने अवैध हथियार रखने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी राहुल उर्फ पापड़ (27 वर्षीय), न्यू इंदिरा कॉलोनी, मनीमाजरा निवासी, को 29 नवंबर की रात गश्त के दौरान काबू किया गया। आरोपी के कब्जे से एक कामनीदार चाकू बरामद हुआ, जिसे वह बिना किसी लाइसेंस के रखे हुए था। इस संबंध में थाने में मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। मामले से संबंधित एफआईआर रविवार को आर्म्स एक्ट की धाराओं 25-54-59 के तहत दर्ज की गई है। शिकायत एएसआई केशव दहिया द्वारा दी गई थी। पुलिस टीम ने मौके पर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।


महिला एसएसपी कंवरदीप कौर और एसपी सिटी प्रियंका के दिशा-निर्देशों के तहत थाना प्रभारी उषा रानी की टीम ने क्षेत्र में अपराध की रोकथाम के लिए निरंतर चेकिंग अभियान चलाया हुआ है, जिसके दौरान यह कार्रवाई संभव हुई। टीम की सतर्कता के चलते आरोपी किसी वारदात को अंजाम देने से पहले ही पकड़ लिया गया। पुलिस के अनुसार आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड भी सामने आया है। वह पहले मनीमाजरा और आईटी पार्क थानों में मारपीट, झपटमारी, चोरी और धमकी से जुड़े कई मामलों में शामिल रह चुका है। पुलिस आगे की जांच में जुटी है। इसके अलावा, एक अन्य आर्म्स एक्ट के मामले में मनीमाजरा पुलिस ने 22 वर्षीय तजिंदर सिंह को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसे मनीमाजरा स्थित एनएसी के शोरूमों की बैकसाइड से दबोचा, जहां से तलाशी लेने पर उसके पास से भी एक कमानीदार चाकू बरामद हुआ। पुलिस का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार कर लॉक-अप में रखा गया है।




13.75 ग्राम हेरोइन सहित युवक गिरफ्तार

सेक्टर-31 थाना पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 22 वर्षीय युवक सुनीत प्रसाद को 13.75 ग्राम हेरोइन सहित पकड़ा। 29 नवंबर को सेक्टर-47 के पास गश्त के दौरान संदिग्ध गतिविधि देख पुलिस ने उसे रोका, जहां वह भागने की कोशिश कर रहा था। तलाशी में उसके हाथ से फेंका गया पॉलिथीन बैग भी बरामद हुआ, जिसमें हेरोइन मिली। आरोपी पंजाब के जगतपुरा का रहने वाला है और मजदूरी करता है। प्रारंभिक जांच में उसका कोई आपराधिक रिकॉर्ड सामने नहीं आया।

author

Vinita Kohli

आईटी पार्क और मनीमाजरा में दो व्यक्ति कमानीदार चाकुओं सहित गिरफ्तार

Please Login to comment in the post!

you may also like