Thursday, Feb 13, 2025

आमिर खान के साथ ‘गजनी 2’ बनाना चाहते हैं : निर्माता अल्लू अरविंद


125 views

मुंबई : दक्षिण के जाने-माने फिल्म निर्माता अल्लू अरविंद ने अभिनेता आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गजनी’ का सीक्वल बनाने की इच्छा जताई। गजनी 2008 में आई थी। अरविंद ने एआर मुरुगादॉस द्वारा सह-लिखित और निर्देशित इस फिल्म के प्रस्तुतकर्ता के रूप में काम किया है। अरविंद की यह पहली हिंदी फिल्म थी। ‘गजनी’ ने 200 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी और फिल्म में असिन एवं दिवंगत जिया खान ने अहम भूमिकाएं निभाई थीं। यह फिल्म तमिल अभिनेता सूर्या की फिल्म का रीमेक थी। अरविंद ने शुक्रवार शाम ‘थंडेल’ के ट्रेलर लॉन्च पर संवाददाताओं से कहा, उस समय बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये तक पहुंचना असंभव था। फिल्म की शूटिंग के बीच में उन्होंने (आमिर खान) सेट पर हमें चुनौती दी और यह पहली 100 करोड़ रुपये की फिल्म होगी। उन्होंने कहा, हम भी यही चाहते थे। ‘गजनी’ 100 करोड़ रुपये कमाने वाली पहली फिल्म है। अब, 100 करोड़ रुपये 1000 करोड़ रुपये के बराबर हैं। मैं आपके (आमिर) साथ 1000 करोड़ रुपये की फिल्म बनाना चाहता हूं, शायद ‘गजनी 2’।

author

Vinita Kohli

आमिर खान के साथ ‘गजनी 2’ बनाना चाहते हैं : निर्माता अल्लू अरविंद

Please Login to comment in the post!

you may also like