- by Vinita Kohli
- Nov, 01, 2025 08:55
फरीदकोट: बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज (BFUHS), फरीदकोट के कांस्टीट्यूएंट कॉलेजों का सालाना कॉन्वोकेशन आज गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में पूरे एकेडमिक धूमधाम से हुआ। इस फंक्शन में पंजाब के गवर्नर और यूनिवर्सिटी के चांसलर, गुलाब चंद कटारिया चीफ गेस्ट के तौर पर शामिल हुए। इस दौरान 139 स्टूडेंट्स को डिग्री दी गईं, जबकि 10 स्टूडेंट्स को गोल्ड और 11 को सिल्वर मेडल से सम्मानित किया गया।
नई कोशिशों की शुरुआत
कॉन्वोकेशन के दौरान गवर्नर ने कई ज़रूरी प्रोजेक्ट्स की शुरुआत की। इनमें ह्यूमन मिल्क बैंक का ई-उद्घाटन, यूनिवर्सिटी का नया झंडा और 'यूनिवर्सिटी एंथम' जारी करना शामिल था। इसके अलावा, कोटक महिंद्रा बैंक द्वारा कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) के तहत दी गई ब्लड डोनेशन वैन को भी हरी झंडी दिखाई गई।
स्टूडेंट्स को मानवता की सेवा के लिए तैयार रहना चाहिए: गवर्नर
स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए, गवर्नर गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि BFUHS एकेडमिक एक्सीलेंस और इनोवेशन के कॉम्बिनेशन के रूप में उभरा है। उन्होंने यूनिवर्सिटी द्वारा डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन और एम्प्लॉयमेंट-सेंट्रिक एजुकेशन के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि नए ग्रेजुएट्स को सेवा और ईमानदारी की भावना के साथ समाज में आना चाहिए।
यूनिवर्सिटी का 2023-25 गोल्डन एरा: वाइस चांसलर
यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर, प्रो. (डॉ.) राजीव सूद ने पिछले दो सालों की उपलब्धियों की जानकारी शेयर की। उन्होंने कहा कि जीजीएसएमसी में एमबीबीएस सीटों का दोगुना होना, नए सुपर-स्पेशियलिटी डिपार्टमेंट्स की स्थापना और 'इंटरनेशनल ग्रीन यूनिवर्सिटी अवॉर्ड' मिलना इंस्टीट्यूशन के लिए गर्व की बात है। उन्होंने ‘हब एंड स्पोक’ मॉडल के तहत शुरू किए जा रहे केयरगिवर कोर्स के बारे में भी जानकारी दी।
ये जानी-मानी हस्तियां मौजूद थीं
इवेंट के आखिर में, कैबिनेट मंत्री गुरमीत सिंह खुडियां ने ‘वोट ऑफ थैंक्स’ दिया और स्टूडेंट्स और पेरेंट्स को बधाई दी। इस मौके पर एमएलए गुरदीत सिंह सेखों, बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट के चेयरमैन डॉ. गुरप्रीत सिंह वांडर, डिप्टी कमिश्नर पूनमदीप कौर, एसएसपी डॉ. प्रज्ञा जैन, रजिस्ट्रार अरविंद कुमार और प्रिंसिपल संजय गुप्ता समेत कई हस्तियां मौजूद थीं।