Friday, Jan 16, 2026

फतेहाबाद के टोहाना में आग हादसा, शॉर्ट सर्किट से मकान में लगने से लाखों का सामान जलकर राख, फायर ब्रिगेड टीम मौके पर


  • By Vinita Kohli,
  • Content Credit : जगमार्ग डेस्क, विनीता कोहली
  • Jan 16, 2026
  • in फतेहाबाद
30 views

फतेहाबाद: फतेहाबाद जिले के टोहाना शहर के वार्ड नंबर 12 में आज यानी शुक्रवार को एक बड़ा अग्निकांड सामने आया। यहां शीतला माता मंदिर रोड पर स्थित एक मकान में अचानक आग लग गई। आग लगने का कारण घर की बिजली की वायरिंग में हुआ शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। इस हादसे में घर के अंदर रखा लाखों रुपये का घरेलू सामान जलकर पूरी तरह राख हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में पूरा कमरा इसकी चपेट में आ गया। घर में रखे बेड, कपड़े, फ्रिज, सोफा, कूलर और अन्य घरेलू सामान जलकर नष्ट हो गए। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार करीब चार से पांच लाख रुपये का नुकसान हुआ है।



लाखों रुपये का नुकसान, घरेलू सामान नष्ट

इस आगजनी की घटना में घर में रखा बेड, कपड़े, फ्रिज, सोफा, कूलर और अन्य जरूरी घरेलू सामान जलकर पूरी तरह नष्ट हो गया। प्रारंभिक आकलन के अनुसार करीब चार से पांच लाख रुपये का नुकसान हुआ है। पीड़ित परिवार के लिए यह नुकसान बेहद बड़ा है, क्योंकि परिवार पहले से ही आर्थिक तंगी से जूझ रहा है।



फायर ब्रिगेड की तत्परता से टला बड़ा हादसा

आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इसी दौरान आग की चपेट में आए कमरे से एक गैस सिलेंडर को समय रहते बाहर निकाल लिया गया। यदि सिलेंडर में विस्फोट हो जाता, तो आसपास के मकानों को भी भारी नुकसान पहुंच सकता था। फायर ब्रिगेड की सतर्कता से एक बड़ा हादसा टल गया।



सोनू सर्विस स्टेशन ने किया सहयोग

आग बुझाने के दौरान पास स्थित सोनू सर्विस स्टेशन ने भी मानवता का परिचय देते हुए पानी उपलब्ध कराया। स्थानीय लोगों और सर्विस स्टेशन के सहयोग से आग पर जल्दी नियंत्रण पाया जा सका।



हादसे के समय घर पर नहीं था दंपती

मकान मालिक अमीन सिंह ने बताया कि वे पेशे से ड्राइवर हैं और घटना के समय बाजार गए हुए थे। उन्हें फोन के माध्यम से आग लगने की सूचना मिली। अमीन सिंह की पत्नी ने बताया कि वह टिफिन सर्विस के लिए खाना बनाने गई हुई थीं। परिवार पति-पत्नी और दो बच्चों के साथ उसी कमरे में रहता था, जहां आग लगी। सौभाग्य से घटना के समय कमरे में कोई मौजूद नहीं था। उनके सास-ससुर मकान के नीचे वाले कमरे में रहते हैं, जो पूरी तरह सुरक्षित हैं।



पार्षद ने किया घटनास्थल का दौरा

घटना की जानकारी मिलने पर वार्ड तीन के पार्षद धर्मपाल मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात की। उन्होंने स्थिति का जायजा लिया और परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।



आर्थिक रूप से कमजोर है पीड़ित परिवार

पार्षद धर्मपाल ने बताया कि पीड़ित परिवार आर्थिक रूप से बेहद कमजोर है। परिवार के मुखिया बीमार रहते हैं, जबकि महिला साफ-सफाई का काम करके घर का खर्च चलाती है। इस आगजनी की घटना से परिवार के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है।



सरकार से मुआवजे की मांग

पार्षद ने प्रशासन और सरकार से मांग की है कि पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए, ताकि वे हुए नुकसान की भरपाई कर सकें और दोबारा सामान्य जीवन जी सकें।

author

Vinita Kohli

फतेहाबाद के टोहाना में आग हादसा, शॉर्ट सर्किट से मकान में लगने से लाखों का सामान जलकर राख, फायर ब्रिगेड टीम मौके पर

Please Login to comment in the post!

you may also like