Thursday, Oct 30, 2025

फतेहाबाद: बाढ़ प्रभावित परिवारों की सहायता हेतू किसानों को गेहूं बीज एवं डीएपी खाद का वितरण


28 views

रतिया/फतेहाबाद: बाढ़ प्रभावित परिवारों की सहायता अभियान के तहत बीकेयू खेती बचाओ हरियाणा द्वारा आज गांव बनगांव एवं सिरढान के प्रभावित किसानों को  गेहूं बीज एवं डीएपी खाद के लिए 1350/- रुपए प्रति एकड़ के लिए नगद राशि का वितरण प्रणामी गऊशाला बनगांव में किया है। इसके अतिरिक्त गऊशाला को 5100/- रुपए नगद तथा गऊओं के लिए फ़ीड दिया गया। इस अवसर पर प्रधान जरनैल सिंह मल्लवाला, राजिन्द्र सिंह चहल, बेग राज फुलां, इकबाल सिंह खोखर, मदनलाल बिजारणियां , गुरदयाल सिंह बरसीन, छैलू राम , विनोद कुमार सिरढान, संदीप गढ़वाल, तेजिन्द्र सिंह औजला सहित गांव के लोग उपस्थित थे।

author

Vinita Kohli

फतेहाबाद: बाढ़ प्रभावित परिवारों की सहायता हेतू किसानों को गेहूं बीज एवं डीएपी खाद का वितरण

Please Login to comment in the post!

you may also like