- by Vinita Kohli
- Jan, 01, 2025 06:50
नीलोखेड़ी: गांव मोहड़ी जागीर में टीबी यूनिट नीलोखेड़ी के सहयोग और सिविल सर्जन करनाल कार्यालय के दिशा-निर्देशानुसार “टीबी मुक्त पंचायत अभियान” के तहत एक दिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर डॉ सिम्मी कपूर डिप्टी सिविल टी बी करनाल की अगुवाई में आयोजन किया गया। इस शिविर में लगभग 65 लोगों की बलगम की जांच और एक्स-रे जांचें की गईं। इसके साथ बलगम के साथ लोगों के भी स्वास्थ्य परीक्षण किए गए। शिविर में उपस्थित डॉ. हेमंत कुमार, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी सीतामाई ने ग्रामीणों को टीबी के लक्षणों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दो सप्ताह से अधिक समय तक खांसी रहना, लगातार बुखार आना, वजन कम होना, भूख कम लगना, रात के समय हाथ-पैरों में पसीना आना जैसे लक्षण टीबी के संकेत हो सकते हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि यदि ऐसे लक्षण दिखाई दें तो तुरंत जांच करवाएं, क्योंकि समय पर उपचार से टीबी पूरी तरह ठीक हो सकती है।
डॉ. हेमंत ने यह भी कहा कि ग्रामीणों ने शिविर में बड़ी संख्या में भाग लेकर स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का परिचय दिया है। भविष्य में भी इस प्रकार के शिविरों का आयोजन जारी रहेगा ताकि क्षेत्रवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उनके गांव में ही उपलब्ध हो सकें। इस अवसर पर मेडिकल मोबाइल यूनिट की टीम IA राहुल, ऋषि (रेडियोग्राफर), एल.टी. मनीष, उदय, एस टी एस संजय,ए.एन.एम. कृष्णा देवी व सुनीता के अलावा आशा वर्कर सोनिया, रेखा, अनिता, गुरमीत और ड्राइवर रणधीर विशेष रूप से उपस्थित रहे।