- by Vinita Kohli
- Apr, 03, 2025 11:07
गुरदासपुर : एसएसपी गुरदासपुर आदित्य के नेतृत्व में गुरदासपुर पुलिस ने जिले के विभिन्न स्कूलों के 150 छात्रों को नशे से बचाव और यातायात नियमों के बारे में जागरूक करने के लिए एक अभियान चलाया। एसएसपी ने बताया कि उन्होंने जिला पुलिस कार्यालय में गुरु तेग बहादुर इंटरनेशनल स्कूल कल्याणपुर, आनंद मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल गुरदासपुर, ग्रीनलैंड पब्लिक स्कूल दीनानगर, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल मगरमूदियां और सर्वज्योति सीनियर सेकेंडरी स्कूल बहरामपुर के लगभग 150 छात्रों से मुलाकात की। बैठक के दौरान विद्यार्थियों को सोशल मीडिया का जिम्मेदारी से उपयोग करने,अपनी निजी जानकारी साझा न करने, अनजान व्यक्तियों को शामिल न करने तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत अपने अभिभावकों या पुलिस को देने के लिए कहा गया। इस दौरान स्कूली विद्यार्थियों को पुलिस हेल्पलाइन 112, महिला हेल्पलाइन 1091, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 तथा साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 की जानकारी दी गई तथा पुलिस के कार्यों से भी अवगत कराया गया। इसके अलावा विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराया गया तथा भविष्य में अच्छे नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया गया। यदि किसी व्यक्ति के नशे का कारोबार करने की जानकारी मिलती है तो तुरंत पुलिस हेल्प लाइन पर सूचित करने के लिए कहा गया। इसके साथ ही विद्यार्थियों को यातायात नियमों के बारे में भी जागरूक किया गया तथा सड़क पर सुरक्षित रहने के लिए हेलमेंट पहनने की हिदायत दी गई। नाबालिग विद्यार्थियों को दोपहिया/चारपहिया वाहन न चलाने की भी हिदायत दी गई।