- by Vinita Kohli
- Jan, 01, 2025 04:21
चंडीगढ़: सहकारिता, कारागार, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए आम बजट को गरीब, युवा, किसान और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाकर उन्हें मजबूत करने वाला बताया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लगातार तीसरे कार्यकाल में आम बजट आमजन की बेहतरी, विकास को गति देने वाला और मध्यम वर्ग की क्षमता बढ़ाने की दिशा में पेश किया गया है। कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि बजट में प्रधानमंत्री की विकसित भारत, सशक्त भारत के संकल्प की झलक नजर आती है। बजट में गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति को सशक्त करने पर जोर दिया गया है। कैंसर मरीजों के बेहतर इलाज व समय पर कैंसर की पड़ताल सुनिश्चित करने के लिए न केवल कैंसर दवाइयों को ड्यूटी फ्री करते हुए उन्हें सस्ता किया गया है, अपितु अगले तीन साल में हर जिला में कैंसर डे केयर को स्थापित करने से मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी।