- by Vinita Kohli
- Jan, 02, 2025 05:50
चंडीगढ़: मशहूर पंजाबी सिंगर करण औजला एक बार फिर ट्राइसिटी के लोगों को अपनी आवाज़ का जादू सुनाने आ रहे हैं। अपने लोकप्रिय गीतों पर फैन्स को झूमने का मौका देते हुए औजला अगले साल 14 मार्च को मोहाली स्थित आईएस बिंद्रा पीसीए स्टेडियम में लाइव परफॉर्म करेंगे। यह कार्यक्रम उनके “पी-पॉप कल्चर इंडिया टूर” का हिस्सा है, जिसके दौरान वे देश के छह शहरों में प्रस्तुति देंगे।
कंसर्ट के लिए टिकट बिक्री सोमवार से शुरू होगी। एचएसबीसी क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए प्री-सेल सोमवार दोपहर 12 बजे से डिस्ट्रिक्ट ऐप पर शुरू होगी, जबकि आम टिकट बिक्री 3 दिसंबर (बुधवार) दोपहर 2 बजे से शुरू की जाएगी। टिकटों की कीमत 999 रुपये से शुरू होकर 39,999 रुपये तक रहेगी, जिसमें दर्शकों को प्रीमियम और एक्सक्लूसिव अनुभव भी मिलेगा। यह करण औजला का पिछले 15 महीनों में ट्राइसिटी का दूसरा दौरा होगा। इससे पहले वे दिसंबर 2024 में सेक्टर-34 स्थित एग्जीबिशन ग्राउंड में परफॉर्म कर चुके हैं, जहां हजारों प्रशंसकों ने उनके गानों पर जमकर थिरक कर शाम को यादगार बनाया था।
ये रहेंगे टिकट के दाम
नए साल की शाम सतिंदर सरताज के सूफी सुरों के नाम
अगर आप नए साल की शाम परिवार के साथ सूफियाना माहौल में बिताना चाहते हैं, तो मशहूर सूफी गायक और कवि डॉ. सतिंदर सरताज का लाइव शो आपके लिए खास रहेगा। सरताज अपने “हेरिटेज इंडिया टूर” के तहत 31 दिसंबर को न्यू चंडीगढ़ स्थित ओमेक्स वर्ल्ड स्ट्रीट, डाउन टाउन में प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम के टिकटों की बिक्री डिस्ट्रिक्ट ऐप पर शुरू हो चुकी है, जिनकी कीमत 1,000 रुपये से लेकर 10 हजार रुपये रुपये तक रखी गई है।