- by Tanya Chand
- Jan, 01, 2025 08:01
जगमार्ग न्यूज़ डेस्क: ठंड का कहर दिन प्रति दिन बढ़ता ही जा रहा है, ऐसे में सबका मन चाय-पकौड़े खाने का होता है। जब भी पकौड़े की बात आती है तो सबके दिमाग में बेसन के पकौड़े आते हैं, लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि बेसन के पकौड़ो से ज्यादा टेस्टी मूंग दाल के पकौड़े होते हैं और इन्हें बनाना भी काफी आसान होता है। मूंग दाल के पकौड़े बेहद हेल्दी होते हैं, तो आप इसे एक बार जरूर ट्राई करें। आइए फिर मूंग दाल के पकौड़े बनाने की रेसिपी जानते हैं।
मूंग दाल के पकौड़े बनाने की आसान रेसिपी
पहला स्टेप- मूंग दाल के मंगोड़े बनाने के लिए आप करीब 1 कप छिलका वाली हरी मूंग दाल को रातभर पानी में भिगो दें। सुबह दाल को साफ पानी से 1-2 बार धो लें। ध्यान रखें दाल का छिलका नहीं निकलना चाहिए। छिलके वाली दाल से बने मंगोड़े ज्यादा कुरकुरे बनते हैं।
दूसरा स्टेप- दाल को धोने के बाद पानी पूरी तरह से निकाल लें। अब दाल को मिक्सी में डालकर दरदरा पीस लें। मंगोड़े के लिए हरा प्याज काट लें। अगर हरा प्याज नहीं है तो नॉर्मल प्याज को ही लंबा और पतला-पतला काट लें। 2 हरी मिर्च काट लें और थोड़ा अदरक और लहसुन को कूट लें।
तीसरा स्टेप- अब दाल में प्याज, अदरक लहसुन, हरी मिर्च, कटा हरा धनिया मिला दें। दाल में नमक, हींग, थोड़ा गरम मसाला और स्वादानुसार मिर्ची डाल दें। सारी चीजों को मिलाते हुए दाल को अच्छी तरह से फेंट लें। अब कड़ाही में तेल गर्म करें और दाल को पकोड़े की तरह डालकर सेंक लें। मंगोड़े का साइज अपने हिसाब से बड़ा या छोटा रख सकते हैं। इन्हें मीडियम फ्लेम पर सेंके जिससे दाल अंदर तक सिंक जाए।
चौथा स्टेप- सारे मंगोड़े इसी तरह से फ्राई करके तैयार कर लें। आप हरी चटनी या फिर सॉस के साथ मंगोड़े खा सकते हैं। इसके अलावा आप चाय के साथ भी इन्हें ट्राई कर सकते हैं। यकीन मानिए मूंग की दाल के मंगोड़े आपको बेसन के पकोड़े से भी ज्यादा टेस्टी लगेंगे। मकर संक्रांति पर भी मंगोड़े बनाकर लोग खाते हैं।