- by Super Admin
- Jun, 29, 2024 01:24
लाइफस्टाइल जगमर्ग डेस्क: ज्यादातर लोग फलों और सब्जियों के छिलके कूड़े समझकर फेंक देते हैं, लेकिन वह यह नहीं जानते हैं कि जिसे हम कूड़ा समझकर फेक रहे हैं वह गुण से भरपूर है। कई सारी ऐसी चीजें हैं जिनके छिलके हम कूड़े में फेंक देते हैं, खासकर प्याज का छिलका। अगर आप भी प्याज के छिलके को कूड़े में फेंकते हैं तो अब से यह गलती ना करें। प्याज छिलके बालों की ग्रोथ के लिए वरदान माना जाता है तो इसलिए आज हम आपको प्याज के छिलकों से हेयर ग्रोथ टोनर बनाने के बारे में बताएंगे, जिसके इस्तेमाल से आपके बाल जल्दी लंबे और घने हो जाएंगे।
कैसे बनाएं हेयर ग्रोथ टोनर ?
टोनर के फायदे
प्याज के छिलकों में विटामिन ए, सी, ई पाए जाते हैं, जो बालों के लिए फायदेमंद होते हैं। अगर आपके बालों की ग्रोथ रुक गई है तो छिलकों से बने टोनर की मदद से आप हेयर ग्रोथ को बढ़ावा दे सकते हैं। साथ ही यह टोनर बालों को सफेद होने से भी रोकता है।