Thursday, Sep 11, 2025

प्याज के छिलकों से बना टोनर हेयर ग्रोथ के लिए है वरदान, जानें इसको बनाने की विधि


565 views

लाइफस्टाइल जगमर्ग डेस्क: ज्यादातर लोग फलों और सब्जियों के छिलके कूड़े समझकर फेंक देते हैं, लेकिन वह यह नहीं जानते हैं कि जिसे हम कूड़ा समझकर फेक रहे हैं वह गुण से भरपूर है। कई सारी ऐसी चीजें हैं जिनके छिलके हम कूड़े में फेंक देते हैं, खासकर प्याज का छिलका। अगर आप भी प्याज के छिलके को कूड़े में फेंकते हैं तो अब से यह गलती ना करें। प्याज छिलके बालों की ग्रोथ के लिए वरदान माना जाता है तो इसलिए आज हम आपको प्याज के छिलकों से हेयर ग्रोथ टोनर बनाने के बारे में बताएंगे, जिसके इस्तेमाल से आपके बाल जल्दी लंबे और घने हो जाएंगे। 



कैसे बनाएं हेयर ग्रोथ टोनर ?

  1. सबसे पहले एक गहरा पैन लें और उसमें पानी के साथ एलोवेरा, प्याज के छिलके, चावल, गुलाब की पंखुडियां, गुड़हल के पत्तियां और मेथी बीज डालकर अच्छे से उबाल लें।
  2. पानी को धीमी आंच में तब तक उबालें जब तक पानी के रंग गाढ़ा न हो जाए। 
  3. जब पानी उबल जाए तो एक बोतल में छानकर रख दें।
  4. इस्तेमाल करने से पहले इसमें रोजमेरी की 2-4 बूंदें डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
  5. लीजिए तैयार है प्याज के छिलकों से बना हेयर ग्रोथ टोनर, जिसे आप नहाने से 1 घंटे पहले या फिर रात को सोने से पहले लगा लें और बाद हेयर वॉश कर लें।



टोनर के फायदे 

प्याज के छिलकों में विटामिन ए, सी, ई पाए जाते हैं, जो बालों के लिए फायदेमंद होते हैं। अगर आपके बालों की ग्रोथ रुक गई है तो छिलकों से बने टोनर की मदद से आप हेयर ग्रोथ को बढ़ावा दे सकते हैं। साथ ही यह टोनर बालों को सफेद होने से भी रोकता है।

author

Tanya Chand

प्याज के छिलकों से बना टोनर हेयर ग्रोथ के लिए है वरदान, जानें इसको बनाने की विधि

Please Login to comment in the post!

you may also like