Tuesday, Oct 28, 2025

Breaking: मोहाली के छतबीड़ जू में इलेक्ट्रिक गाड़ियों में लगी आग, 12 वाहन जले, पुलिस-फायर ब्रिगेड मौके पर, चार्जिंग स्टेशन पर हादसा


54 views

मोहाली: पंजाब के मोहाली स्थित छतबीड़ जू में आग लगने की घटना  सामने आ रही है। यहां आज यानी मंगलवार को पर्यटकों को घुमाने के लिए इस्तेमाल होने वाली इलेक्ट्रॉनिक गाडियों में आग लग गई है जिसमें 12 के करीब गाड़ियां आग की चपेट में आई है। आग उस समय लगी, जब यह चार्जिंग स्टेशन पर खड़ी थी। जैसे ही आग की लपटे उठती की मुलाजिमों ने देखी तो उन्होंने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित किया। मौके पर पहुंची दमकल गाड़ियों ने आग बुझाने का कार्य शुरू कर दिया है। बताया गया इसके लिए दमकल गाड़ियों को जीरकपुर से बुलाया गया है। आग के कारणों को पता नहीं चला है। कोई अधिकारी भी अभी कुछ बोलने को तैयार नहीं है।



सभी गाड़ियां चार्जिंग के लिए लगी थी

जानकारी के मुताबिक यह घटना सुबह नौ बजे के करीब की है। सूत्रों के मुताबिक उस समय सभी गाड़ियां चार्जिंग स्टेशन पर खड़ी थी। उनमें चार्जिंग की प्रक्रिया चल रही थी। इसी दौरान गाड़ियों से धुआं उठने लगा। देखते ही देखते उनमें आग लग गई। कुछ ही देर में आग की लपटें उठने लगी और वहां खड़ी सभी गाड़ियों को अपनी चपेट में लिया।



पावर सप्लाई काटी, दो फायर टेंडर मंगवाए

इस घटना की सूचना मिलते ही डेराबस्सी और जीरकपुर से फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां तुरंत घटना स्थल के लिए रवाना हुईं। उस समय सड़कों पर ट्रैफिक कम होने के कारण दोनों गाड़ियां शीघ्र ही जू पहुंच गईं। तब तक जू का स्टाफ भी आग बुझाने में जुटा हुआ था। स्टाफ ने सबसे पहले इलेक्ट्रिक पैनल की ओर जाने वाली पावर सप्लाई की तारें काटीं, जिसके बाद आगे की आग बुझाने की प्रक्रिया शुरू की गई।



गाड़ियों से हो रहे थे धमाके

फायर ब्रिगेड की टीम को आग पर काबू पाने में दिक्कतें आ रही थीं, क्योंकि इलेक्ट्रिक वाहन होने के कारण उनमें धमाके हो रहे थे। बावजूद इसके, टीम ने हिम्मत और सूझबूझ दिखाते हुए लगभग आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया।

author

Vinita Kohli

Breaking: मोहाली के छतबीड़ जू में इलेक्ट्रिक गाड़ियों में लगी आग, 12 वाहन जले, पुलिस-फायर ब्रिगेड मौके पर, चार्जिंग स्टेशन पर हादसा

Please Login to comment in the post!

you may also like