Monday, Dec 29, 2025

Breaking: कबड्‌डी प्लेयर को गोली मारने वाला शूटर एनकाउंटर में ढेर, वारदात के बाद से फरार चल रहा था हत्यारा, 2 और शूटरों की फोटो भी सामने आई


40 views

मोहाली: पंजाब के मोहाली में कबड्डी खिलाड़ी और प्रमोटर राणा बलाचौरिया की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। इस हत्याकांड में शामिल एक शूटर को पंजाब पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। यह एनकाउंटर मोहाली के लालड़ू क्षेत्र के पास अंबाला हाईवे पर हुआ, जहां पुलिस और आरोपियों के बीच मुठभेड़ हुई। एनकाउंटर के दौरान आरोपी को गोली लगी, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार मारा गया आरोपी दो मुख्य शूटरों का करीबी साथी था और वारदात के बाद फरार चल रहा था।


एनकाउंटर में घायल हुआ आरोपी ‘मिड्डू’ तरनतारन जिले के नौशहरा पन्नुआं गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। मुठभेड़ के दौरान हालात काफी तनावपूर्ण रहे और इस कार्रवाई में दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। इससे पहले आज सुबह ही पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल दो मुख्य शूटरों आदित्य कपूर और करण पाठक की तस्वीरें सार्वजनिक की थीं। जांच में सामने आया है कि दोनों ने पूरी प्लानिंग के साथ राणा बलाचौरिया की हत्या को अंजाम दिया। पुलिस के मुताबिक, हत्याकांड केवल शूटरों तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें ऐसे लोग भी शामिल हैं जो कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान राणा बलाचौरिया की गतिविधियों पर नजर रख रहे थे और पल-पल की जानकारी शूटरों तक पहुंचा रहे थे।


पुलिस अब उन लोगों की पहचान करने में जुटी है, जिन्होंने रेकी और मुखबिरी का काम किया। शुरुआती जांच में यह भी सामने आया है कि एनकाउंटर में मारा गया आरोपी पहले भी कई आपराधिक घटनाओं में शामिल रहा था और उसका आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। पंजाब पुलिस ने इस एनकाउंटर की पुष्टि करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर जानकारी साझा की है। पुलिस का कहना है कि राणा बलाचौरिया हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और मामले की गहराई से जांच जारी है। यह कार्रवाई राज्य में संगठित अपराध और शूटर्स के नेटवर्क पर बड़ी चोट मानी जा रही है।



राणा बलाचौरिया की हत्या की पूरी कहानी 

  • टीम के जरिए भेजी जा रही थी धमकी: राणा बलाचौरिया के करीबियों के मुताबिक राणा को कबड्‌डी को लेकर धमकी दी जा रही थी। उसकी टीम काफी मजबूत थी। उसे टीम को टूर्नामेंट में खेलने से रोकने को कहा जा रहा था। खास बात ये थी कि धमकी सीधे बलाचौरिया को नहीं बल्कि उसकी टीम और करीबियों के जरिए उस तक पहुंचाई गई थी।
  • परमिशन लेकर टूर्नामेंट, पुलिस तैनात, DSP चीफ गेस्ट: मोहाली के सोहाना में कबड्‌डी टूर्नामेंट के दौरान कोई गड़बड़ी न हो, इसके लिए आयोजकों ने पूरा प्रोसीजर अपनाया। मोहाली के SSP हरमनदीप हंस ने कहा कि टूर्नामेंट की परमिशन ली गई थी। वहां सिक्योरिटी के लिए पुलिस तैनात थी। यह भी पता चला कि उसमें DSP हरसिमरन सिंह बल्ल को भी चीफ गेस्ट के तौर पर बुलाया गया था।
  • DSP के लौटे ही एक्टिव हुआ मॉड्यूल: DSP बल्ल टूर्नामेंट में आकर स्टेज पर बैठे। वह कुछ देर रुके। वहां सिक्योरिटी का प्रबंध वगैरह देखा। DSP के टूर्नामेंट में होने से पुलिसकर्मी भी अलर्ट पर थे। मगर, कुछ देर रुकने के बाद DSP वहां से लौट गए। उनके जाते ही सोर्स से शूटर्स को पता चला और पूरा मॉड्यूल एक्टिव हो गया। शूटर कत्ल के लिए रेडी हो गए।

author

Vinita Kohli

Breaking: कबड्‌डी प्लेयर को गोली मारने वाला शूटर एनकाउंटर में ढेर, वारदात के बाद से फरार चल रहा था हत्यारा, 2 और शूटरों की फोटो भी सामने आई

Please Login to comment in the post!

you may also like