Monday, Dec 29, 2025

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने रचा इतिहास, बनी लगातार 2 साल तक खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स विजेता बनने वाली भारत की पहली यूनिवर्सिटी


42 views

मोहाली: 5वें खेलों इंडिया गेम्स 2025 में लगातार दूसरी बार विजेता की ट्रॉफी प्राप्त कर चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के एथलीट चंडीगढ़ पहुँचे, जहाँ चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी (सीयू) के छात्रों, फैकल्टी और अधिकारियों ने सेक्टर 42 स्थित स्टेडियम में उनका भव्य का स्वागत किया। राजस्थान में आयोजित 5वें खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 42 गोल्ड, 14 सिल्वर और 11 ब्रॉन्ज़ मेडल जीतकर मेडल टैली में टॉप करके नया कीर्तिमान स्थापित किया है। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के 174 एथलीटों, जिनमें 100 लड़कियां तथा 74 लड़के शामिल हैं, ने शानदार प्रदर्शन से 67 मेडल जीतकर नया कीर्तिमान बनाया। इसी के साथ चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी भारत की पहली यूनिवर्सिटी बनी जिसने 2020 में शुरू हुई खेलों इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स  में लगातार दो साल ओवरऑल चैंपियनशिप अपने नाम की।


राजस्थान में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 जीतने के बाद चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की विजेता टीम चंडीगढ़ पहुँची, जहाँ चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के सीनियर मैनेजिंग डायरेक्टर दीप इंदर सिंह संधू  सहित के अधिकारियों, कोच और खिलाड़ियों ने उनका गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। इस अवसर पर चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के चांसलर के सलाहकार प्रो. (डॉ.) आरएस बावा, प्रोफेसर और एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (एडमिनिस्ट्रेशन), ब्रिगेडियर (डॉ.) गगन दीप सिंह बाठ और डिप्टी डायरेक्टर (स्पोर्ट्स) दीपक कुमार सिंह भी मौजूद रहे। मेडल विजेताओं का स्वागत आतिशबाज़ी, ढोल-नगाड़ों और देशभक्ति गीतों के बीच हुआ, जब सजी हुई खुली गाड़ी सेक्टर 42 स्टेडियम पहुँची। जीत के जश्न में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 के 20 मेडलिस्ट शामिल हुए जिनमें शिवानी यादव (वेटलिफ्टिंग), महावीर, सीताराम, प्रहलाद कुमार,एस साक्षात पात्रा (साइक्लिंग) रजनी, स्वीटी (रेसलिंग), विशाल, हरप्रीत सिंह मान (आर्चरी), प्रिया,अंकिता चंदेल (कबड्डी), राहुल (एथलेटिक्स), सिल्वर मेडल विजेता कुंभेश्वर मल्लिक (वेटलिफ्टिंग), मुकुल (साइक्लिंग) तथा ब्रॉन्ज़ मेडल विजेता काश्वी गुप्ता (टेबल-टेनिस), सुक्रांत (शूटिंग), हिमांशी सिंह (साइकिलिंग), छुटकी, प्रिया (वॉलीबॉल) तथा गौरव (फेंसिंग) शामिल हुए। 


चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने 32 गोल्ड सहित 71 पदक जीतकर केआईयूजी 2024 का चौथा एडिशन जीता था, तथा आईयूजी 2025 में अतिरिक्त 10 गोल्ड मेडल जीतकर 42 गोल्ड मैडल हासिल कर अपना ही रिकॉर्ड तोड़कर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। राजस्थान में 24 नवंबर से 5 दिसंबर तक, स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (SAI) और एसोसिएशन ऑफ़ इंडियन यूनिवर्सिटीज़ (AIU) के सहयोग से आयोजित KIUG 2025 में भारत भर की 222 यूनिवर्सिटीज़ के लगभग 5000 एथलीटों ने 23 खेलों में 292 मेडलों के लिए हिस्सा लिया। इस बार खो-खो को प्रदर्शन खेल के रूप में शामिल किया गया। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के एथलीटों ने साइकिलिंग, कैनोइंग और कयाकिंग में शानदार प्रदर्शन किया, जिन्हें पहली बार खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में शामिल किया गया था। एक्वेटिक खेलों में एक पावरहाउस के रूप में उभरते हुए, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने कैनोइंग और कयाकिंग में 23 गोल्ड, 1 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज़ मेडल जीता। साइकिलिंग में, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने 1 गोल्ड, 2 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज़ मेडल जीतकर अपना शानदार प्रदर्शन दिखाया।


अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के हर्ष सरोहा ने स्विमिंग में चार गोल्ड मेडल जीते। उन्होंने 100m बटरफ्लाई और 4x100m मिक्स्ड रिले दोनों में दो बार के ओलंपियन श्रीहरि नटराज को हराकर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। कयाकिंग और कैनोइंग में, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने वाटर स्पोर्ट्स में अपना दबदबा दिखाया। यूनिवर्सिटी ने वाटर स्पोर्ट्स में 23 गोल्ड मेडल जीते जिनमें तीन बेहतरीन एथलीटों, पूजा, अचल कचारू शाहारे और कंसम याइपथोम्बी देवी ने 6-6 गोल्ड मेडल जीते, जो उनके वर्ल्ड-क्लास कौशल और निरंतरता को दिखाता है।


चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के सीनियर मैनेजिंग डायरेक्टर, दीप इन्दर सिंह संधू ने कहा, “यह  हम सभी के लिए गर्व का पल है कि चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी देश की पहली यूनिवर्सिटी बन गई है जिसने लगातार दो सालों तक प्रतिष्ठित खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के चैंपियन का ख़िताब जीता है। इससे पहले, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी देश की पहली प्राइवेट यूनिवर्सिटी बनी, जिसने प्रतिष्ठित मौलाना अबुल कलाम आज़ाद (MAKA) ट्रॉफी जीती थी। यह दर्शाता है कि भारत की नंबर वन प्राइवेट यूनिवर्सिटी होने के नाते, हमारा ध्यान केवल शिक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि उभरती खेल प्रतिभाओं को निखारना और उन्हें नेशनल और इंटरनेशनल मेडल जीतने योग्य बनाना भी हमारा लक्ष्य है। मुझे विश्वास है कि इनमें से कई खिलाड़ी इंटरनेशनल मंच पर हमारे देश का प्रतिनिधित्व करेंगे और मेडल जीतकर भारत का नाम रोशन करेंगे। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी पहले से ही हमारे प्रधानमंत्री के भारत को दुनिया के टॉप 10 बेहतरीन खेल प्रदर्शन करने वाले देशों में शामिल करने के विजन को साकार करने की दिशा में काम कर रही है"


चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के चांसलर के सलाहकार प्रो (डॉ) आरएस बावा ने कहा, "चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में बेहतरीन प्रदर्शन सिर्फ़ पढ़ाई तक ही सीमित नहीं है, बल्कि इसने क्रिकेटर अर्शदीप सिंह, अर्जुन अवॉर्डी और इंडियन कबड्डी टीम के कप्तान पवन सहरावत, हॉकी स्टार संजय जैसे मशहूर खिलाड़ी भी दिए हैं, जिन्होंने देश का नाम रोशन किया है। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की एक खेल नीति है जो न सिर्फ़ खेल टैलेंट को निखारती है, बल्कि प्रोफेशनल ट्रेनिंग, बेहतरीन स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर और डाइट प्लान के साथ नेशनल और इंटरनेशनल लेवल के विजेता भी तैयार करती है। यूनिवर्सिटी अपने स्टूडेंट एथलीट को 6.5 करोड़ रुपये के सालाना बजट के साथ स्पोर्ट्स स्कॉलरशिप देती है। यूनिवर्सिटी द्वारा एथलीटों और खिलाड़ियों को विशेष डाइट, स्पोर्ट्स किट, यात्रा, कोचिंग, हॉस्टल और अन्य सभी सुविधाएँ मुफ्त दी जाती हैं।"


चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट में प्रोफेसर और एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, ब्रिगेडियर डॉ. गगन दीप सिंह बाठ ने कहा, “एथलेटिक्स में, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की तान्या ने हैमर थ्रो में 64.29 मीटर थ्रो करके खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में नया रिकॉर्ड बनाया है। 20 किलोमीटर रेस वॉक में, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के राहुल ने 1:25:43 का टाइम में रिकॉर्ड बनाया, दीपिका ने जैवलिन थ्रो में 55.53 मीटर की शानदार दूरी के साथ खेलों इंडिया यूनिवर्सिटी का नया रिकॉर्ड बनाया।” चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के स्पोर्ट्स डिप्टी डायरेक्टर, दीपक कुमार सिंह ने कहा, “चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने खेलों खेल संस्कृति को विकसित किया है, जो हमारे एथलीटों द्वारा जीते गए मेडल्स से स्पष्ट है, जिन्होंने स्विमिंग में 6 गोल्ड और 5 सिल्वर, एथलेटिक्स में 5 गोल्ड और 2 सिल्वर, रेसलिंग में 2 गोल्ड, साइकिलिंग में 1 गोल्ड, वेटलिफ्टिंग में 1 गोल्ड, 1 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज, टेबल टेनिस में 1 गोल्ड और 1 ब्रॉन्ज, शूटिंग में 1 गोल्ड और 1 ब्रॉन्ज, तीरंदाजी में 1 गोल्ड और 1 ब्रॉन्ज, कबड्डी में 1 गोल्ड, रग्बी में 2 सिल्वर, जूडो में 1 सिल्वर, वॉलीबॉल में 1 ब्रॉन्ज और फेंसिंग में 1 ब्रॉन्ज जीता है।”

author

Vinita Kohli

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने रचा इतिहास, बनी लगातार 2 साल तक खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स विजेता बनने वाली भारत की पहली यूनिवर्सिटी

Please Login to comment in the post!

you may also like