Monday, Dec 29, 2025

मोहाली में कांग्रेस को बड़ा झटका: करीब 50 परिवार आम आदमी पार्टी में शामिल


20 views

मोहाली: आज सेक्टर-114 और सेक्टर-70 से करीब 50 परिवार कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो गए। विधायक कुलवंत सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि ये सभी परिवार आम आदमी पार्टी की नीतियों और जनता के प्रति सेवा भावना को देखते हुए पार्टी में शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा, "मैं सभी का तहे दिल से स्वागत करता हूँ और यह विश्वास दिलाता हूँ कि आम आदमी पार्टी में इनका पूरा मान-सम्मान बरकरार रखा जाएगा। लोगों के काम कराने के प्रति इनकी जो भी इच्छाएं हैं, उन्हें पूरा किया जाएगा।" विधायक कुलवंत सिंह ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली सरकार जनता के प्रति बेहद गंभीर और संवेदनशील है। पिछले 4 वर्षों में हुए कार्यों का जिक्र करते हुए उन्होंने 300 यूनिट मुफ्त बिजली, युवाओं को रोजगार, मोहल्ला क्लीनिक और जनवरी से शुरू होने वाली 10 लाख रुपये की बीमा योजना पॉलिसी जैसी उपलब्धियों को गिनाया।


विधायक ने बताया कि इन 50 परिवारों को पार्टी में शामिल कराने में चुनाव जोन प्रधान स्वर्णजीत कौर, जिला प्रधान कश्मीर कौर, ब्लॉक प्रधान कुलवंत कौर कोमल, ब्लॉक इंचार्ज मोनिका ठाकुर, पार्षद सुखदेव सिंह पटवारी और प्रीतमा देवी के प्रयासों का विशेष योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि आज 50 से अधिक परिवारों के आने से 'आप' परिवार और मजबूत हुआ है। इस अवसर पर मौजूद मैडम खुशवीर कौर ने कहा कि भगवंत सिंह मान सरकार पंजाब के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। विधानसभा चुनाव के दौरान अरविंद केजरीवाल द्वारा दी गई गारंटियों को लगातार पूरा किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि विधायक कुलवंत सिंह ने आश्वासन दिया है कि महिलाओं को 1000 रुपये प्रति माह देने का वादा भी आने वाले समय में जल्द ही पूरा किया जाएगा।


इस मौके पर मनजिंदर कौर, मनिंदर कौर, परमजीत कौर, जसविंदर कौर, इंदु बाला, कुलदीप कौर, मीना, खुशवीर कौर, बलजीत कौर, सोनिया, वंदना शर्मा, पूजा, हरजीत कौर, जसमीन कौर, दुर्गा रानी, सुरजीत कौर, हरपाल कौर, बलजीत कौर, आराधना, जसवंत कौर, परमजीत कौर, सिमरनजीत कौर, मैडम लवली, जसमीन कौर, बबली, लाजवंती, परमजीत कौर, सुखविंदर कौर, कुलदीप कौर, नसीब कौर, मनजीत कौर, लक्ष्मी, प्रीतम देवी, हरविंदर कौर और हरकीर्तन भी शामिल हुए।

author

Vinita Kohli

मोहाली में कांग्रेस को बड़ा झटका: करीब 50 परिवार आम आदमी पार्टी में शामिल

Please Login to comment in the post!

you may also like